माउंटेन बाइकिंग और ब्रिटिशकालीन बंगलों को निहारने कुल्लू के काईसधार पहुंचते हैं देशी विदेशी सैलानी
by Team THDकाईसधार जाने वाले ट्रैक पर अक्सर युवा व खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स साइकिल से माउंटेन बाइकिंग करते हुए देखा जा सकता है। अक्सर यहां लोग ग्रुप बनाकर सुबह के समय राइडिंग के लिए पहुंच जाते हैं। काईसधार की पतली कच्ची सड़कों पर राइडिंग करने का काफी मजा आता है। यह सफर रोमांच से भरा होता है।
मनाली के पास है खूबसूरत हिल स्टेशन वशिष्ठ गांव, अपने पार्टनर के साथ बिता सकतें हैं बेहतरीन लम्हे
by THD Teamखूबसूरत वादियों से घिरे वशिष्ठ गांव नवविवाहितों के लिए एक आदर्श स्थान है। यहां के अद्भुत सौंदर्य और शांति के बीच आप अपने साथी के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं। वशिष्ठ गांव की यात्रा के दौरान आप ऋषि वशिष्ठ मंदिर का दीदार भी कर सकते हैं। यहां भगवान राम और ऋषि विशिष्ठ के दो मंदिर हैं। माना जाता है कि यह वही स्थान है, जहां पर ऋषि वशिष्ठ ने तप किया था।
उत्तरकाशी में भागीरथी के संगम पर है भैरों घाटी, लंका से भैरों घाटी तक पैदल आते थे तीर्थयात्री
by Team THDजाह्वी गंगा की खोज करने वाले हाॅगसन के बारे में यह कहा जाता है कि जब उन्होंने भैरों घाटी के प्रभावशाली सौंदर्य को देखा तो उसे निहारते ही रह गए। उन्हें विशाल चट्टानें, खडी दीवारें, उंचे देवदार के पेड़ और भागीरथी का मनोरम दृश्य बेहद आकर्षक लगा।