उत्तराखंड (Uttarakhand) में देश विदेश से पर्यटक घूमने और पर्वतारोहण का मजा लेने के लिए आते है। पर्वतारोहियों के लिए उत्तराखंड अब और भी रोमचांक होने वाला है। राज्य सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 42 नई चोटियों को ट्रैकिंग (Tracking) के लिए खोलने का फैसला लिया है। अब तक उत्तराखंड में 83 पर्वतों की चोटियों को खोला जा चुका है। अब जल्द ही यह पूरे प्रदेश में ट्रैकिंग के लिए 125 चोटियां हो जाएंगी।
गृह मंत्रालय ने 2019 में चार राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में 137 नई चोटियों को ट्रैकिंग के लिए खोलने का निर्देश दिया था। लेकिन कोरोना के कारण यह काम अधर में लटका हुआ था। 137 चोटियों में से सबसे ज्यादा 61 चोटियां केवल जम्मू और कश्मीर में खुलने वाली हैं। वहीं उत्तराखंड में 51 चोटियों को ट्रैकिंग के लिए खोला जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार के वन विभाग ने चार सदस्यीय समिति का गठन किया था, जिसने अभी 42 चोटियों को खोलने की अनुसंशा की है। राज्य सरकार ने जिन ट्रैकिंग प्वाइंट को खोलने का फैसला लिया है, उसमें पिथौरागढ़ की पंचाचुली रेंज और उत्तरकाशी का जनहुकुट और चिरबास पर्वत श्रृंखला शामिल हैं।

Photo Source – Amar Ujala
उत्तराखंड टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड के ज्वाइंट डायरेक्टर के अनुसार वन विभाग से बातचीत के बाद पूरे प्रदेश में पर्यटन के लिए “सिंगल विंडो सिस्टम” लागू किया जाएगा। कुल 125 चोटियों में 12 अभी ट्रैकिंग के लिए खुली हैं, जबकि दूसरी चोटियों को पर्वतारोहण की अन्य गतिविधियों के लिए खोला गया है। नई चोटियों के साथ ही पहले से खुली चोटियों के लिए होने वाले पर्वतारोहण अभियानों में परमिट तुरंत जारी होना है। वन विभाग 15 दिन में इसका खाका तैयार कर उपलब्ध कराएगा। इंडियन माउंटनियरिंग फेडरेशन ने हिमाचल और जम्मू-कश्मीर की भांति उत्तराखंड में भी पर्वतारोहण व ट्रैकिंग को शुल्क मुक्त रखने की मांग की गई है। इसका परीक्षण कराया जा रहा है। इस बारे में फैसला उच्च स्तर पर लिया जाना है।
आपको बता दें कि राज्य में हर साल लगभग 24 से 30 पर्वतारोहण अभियान होते हैं। इनसे मिलने वाले शुल्क आदि से सरकार को प्रतिवर्ष औसतन 18 से 20 लाख की आय होती है। साहसिक पर्यटन की गतिविधियों में शुमार पर्वतारोहण व ट्रैकिंग की तरफ राज्य में और रुझान बढ़े, इसलिए राज्य सरकार ये कवायद कर रही है। पिछले वर्ष कोरोना के कारण प्रदेश में पर्यटन सेक्टर को काफी नुकसान हुआ था। लेकिन अब यह दुबारा से फलफूलने लगा है।
Uttarakhand के इन पर्यटन स्थलों के बारे में भी पढ़ें
- ट्रैकिंग के लिए जन्नत है प्राकृतिक सौंदर्य और रोमांच से भरपूर उत्तरकाशी का डोडीताल
- चमोली में स्थित है रहस्यमयी रूपकुंड, भगवान शिव ने अपने त्रिशूल से किया था निर्माण
- रुद्रप्रयाग के खूबसूरत पर्यटन स्थल चंद्रशिला में होते है प्रकृति के अद्भुत सौंदर्य के दर्शन
Web Title: 42 new points will be opened for tracking in uttarakhand
(Tourism News from The Himalayan Diary)