हिमाचल प्रदेश (himachal) के कांगड़ा (kangra) जिले में स्थित आदि हिमानी चामुंडा मंदिर (aadi himani chamunda temple) के पुननिर्माण का काम एक बार फिर से शुरू हो गया है। कोरोना संक्रमण के चलते पांच महीने से इसके पुनर्निमाण का काम ठप पड़ा हुआ था। साल के आखिर तक इस मंदिर का पुनर्निमाण कार्य पूरा हो जाएगा। श्रद्धालुओं को मंदिर के काष्ठकुणी शैली में नए रूप में दर्शन होंगे।
आदि हिमानी चामुंडा माता मंदिर के कपाट मार्च से बंद पड़े हैं। अब एक बार फिर से प्रशासन ने मंदिर के पुनर्निमाण को मंजूरी दे दी है। मंदिर में कुछ ही दिनों में निर्माण सामग्री का सारा सामान पहुंचा दिया जाएगा। इस मंदिर में काष्ठकुणी शैली के साथ ही कांगड़ा शैली का भी टच दिया जाएगा। मंदिर के पुनर्निमाण कार्य के लिए 2017 में 1.04 करोड रुपये की लागत को मंजूरी दी गई थी। कुछ तकनीकि दिक्कतों की वजह से और मंदिर के डिजाइन को बदले जाने की वजह से काम में देरी हुई।

source – dainik jagran
मां आदि हिमानी चामुंडा माता मंदिर दस हजार फीट की ऊंचाई पर सिद्धपीठ है। स्थानीय लोगों की मांग है कि इसे पर्यटन स्थल के रूप में निखारा जाए। मंदिर के निर्माण कार्य को समय से पूरा करने के लिए पिछले दिनों बैठक भी आयोजित की गई है। जिसमें ठेकेदार को समय से काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। मंदिर के पुनर्निमाण के साथ स्थानीय लोगों ने मंदिर तक जाने के लिए रास्तों के मरम्मत की भी मांग की है। मंदिर की 14 किलोमीटर की चढ़ाई के दौरान श्रद्धालुओं को काफी कठिनाई का भी सामना करना पड़ता है।
Himachal Kangra के इन प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के बारे में भी पढ़ें
- कांगड़ा में है प्रसिद्ध शक्तिपीठ चामुंडा देवी मंदिर, हर मनोकामना होती है पूरी
- Kangra से 23 किलोमीटर दूर बाबा बड़ोह मंदिर है संगमरमर और वास्तुकला का अनोखा मिश्रण
- रहस्यमयी ढंग से बढ़ रहा है दरमणू महादेव शिवलिंग, एक ही शिवलिंग में होते हैं शिव परिवार के दर्शन
Web Title aadi himani chamunda temple in kangra himachal to be seen in kashkuni style by december
(Religious News from The Himalayan Diary)