हिमाचल प्रदेश (himachal) में मनाली में बनाई गई अटल टनल रोहतांग (atal tunnel rohtang) के लोकार्पण के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (narendra modi) शनिवार को आ रहे हैं। वह मनाली के सासे हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से उतरेंगे। इसके बाद लाहौल (lahaul) के सिस्सू (sissu) में पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे। रैली स्थल के एक तरफ झील और दूसरी तरफ चंद्रा नदी है, जो बेहद खूबसूरत इलाका है। टनल के लोकार्पण से एक दिन पहले शुक्रवार दोपहर 3 बजे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मनाली पहुंचे। उन्होंने अटल टनल का निरीक्षण किया। इसके साथ ही मनाली-लेह (manali leh) सामरिक मार्ग पर बने पुलों के उद्घाटन के लिए भी वह पहुंचे।
साउथ पोर्टल में टनल के लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री सिस्सू में 200 लोगों की जनसभा संबोधित करने के लिए पहुंचेंगे। सिस्सू में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा मौजूद रहेंगे। इस दौरान जनसभा में आने वाले लोगों की कुर्सियां मंच से 15 मीटर की दूरी पर लगाई गई है। जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा कम हो। जनसभा स्थल के पास एसपीजी की कड़ी निगरानी रहेगी। इतना ही नहीं चंद्रा नदी के दोनों तरफ चिन्हित जगहों पर शाॅर्प शूटर भी तैनात रहेंगे। 12 ड्रोन कैमरों से पूरे क्षेत्र में नजर रखी जाएगी।

Photo Source – swarajya
जनसभा को संबोधित करने से पहले प्रधानमंत्री टनल के नाॅर्थ पोर्टल पर लगी प्रदर्शनी को देखने के लिए भी जाएंगे। यहां जनजातीय इलाके की पुरातन संस्कृति से जुड़ी चीजों को प्रदर्शित किया जाएगा। यहीं पर मंत्री डाॅ. रामलाल मारकंडा पीएम नरेंद्र मोदी को पारंपरिक वेशभूषा के साथ एक थंका पेंटिंग भेंट स्वरूप देंगे। मंत्री डाॅ. मारकंडा ने कहा है कि लाहौल स्पीति की जनता पीएम नरेंद्र मोदी को देखने के लिए बेताब है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लाहौल स्पीति की जनता अपने अंदाज में आभार व्यक्त करना चाहती है। उन्होंने यहां की जनता के लिए जो काम किया है, उसका वह कई सालों से इंतजार कर रहे थे।
मनाली पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
अटल टनल रोहतांग के लोकार्पण से पहले शुक्रवार दोपहर 3 बजे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मनाली पहुंचे। यहां उन्होंने केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर के साथ अटल टनल रोहतांग का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने बीआरओ के अधिकारियों के साथ टनल की जानकारी भी हासिल की। उन्होंने मनाली में हिम और हिमस्खलन अध्ययन प्रतिष्ठान (सासे) का भी दौरा किया। रक्षामंत्री इस मौके पर मनाली लेह सामरिक मार्ग बने बनाए गए तीन पुलों का उद्घाटन भी कर सकते हैं। इसमें मनाली लेह मार्ग पर बनाया गया 360 मीटर लंबा दारचा का पुल भी शामिल है। यह ब्रिज उत्तरी भारत का दूसरा और हिमाचल का पहला सबसे लंबा स्टील ट्रस्ट ब्रिज है।
Lahaul Spiti की इन लोकप्रिय जगहों के बारे में भी पढ़ें
- एक नए रोमांचक सफर के लिए हो जाइए तैयार, आज पीएम देश को समर्पित करेंगे अटल टनल रोहतांग
- लाहौल-स्पीति के कुंजुम माता मंदिर में सिक्का चिपकाने से पूरी होती है मन्नत
- असाधारण नक्काशी का अद्भुत नमूना है Lahaul का मृकुला देवी मंदिर
Web Title after inauguration of atal tunnel rohtang in himachal pm narendra modi will address the public meeting in sissu
(Tourism News from The Himalayan Diary)