पर्यटन नगरी मनाली में घूमने के लिए पहुंचने वालों को अब अटल टनल रोहतांग (Atal Tunnel Rohtang) का सफर करने के लिए जेब ढ़ीली करनी पड़ा करेगी। अटल टनल के रखरखाव में रोजाना होने वाले भारी भरकम खर्चे को पूरा करने के लिए टैक्स लिया जाएगा। बॉर्डर रोड ऑर्गेजाइनेशन (बीआरओ) इसके लिए टनल के साउथ पोर्टल पर टोल प्लाजा बनाने जा रहा है। हालांकि स्थानीय लोगों से टैक्स वसूले जाने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। यह पहली बार होगा जब बीआरओ किसी हाईवे पर अपना टोल प्लाजा स्थापित करेगा।
बीआरओ ने इसके लिए केंद्र सरकार की मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजा है। साउथ पोर्टल में धुंधी के पास यह टोल प्लाजा बनाया जाएगा। उम्मीद है कि इस बार की गर्मियों के सीजन के दौरान यहां टोल टैक्स वसूलने का काम शुरू कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि अटल टनल के रखरखाव में रोजाना आ रहे लाखों के खर्च का सरकार पर से बोझ कम करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। टोल टैक्स के रूप में मिलने वाली धनराशि का इस्तेमाल इस काम में किया जाएगा। सैलानियों की सहूलियत के लिए बीआरओ की तरफ से टनल को दोनों छोर पर पार्किंग और शौचालयों का भी निर्माण करवाया जा रहा है।
बीआरओ के अनुसार अभी यह तय नहीं किया गया है कि टोल दरें किस प्रकार की रहेंगी, यानि किस तरह की गाड़ियों से कितना टैक्स वसूला जाएगा। साथ ही अभी यह भी तय नहीं है कि स्थानीय नागरिकों को इससे बाहर रखा जाएगा या नहीं। इससे पहले शिंकुला टनल के लिए लाहौल के जिस्पा में टोल प्लाजा बनाए जाने के प्रस्ताव पर यहां की स्थानीय पंचायतें इनकार कर चुकी हैं। बीआरओ ने लाहौल-स्पीति जिला प्रशासन को इस संबंध में स्वीकृति के लिए पत्र लिखा था। अटल टनल के 3 अक्टूबर 2020 को उद्घाटन होने के बाद से अब तक करीब 18 लाख गाड़ियां यहां से गुजर चुकी हैं।
मनाली लेह हाईवे पर हिमाचल के कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिलों को जोड़ने वाली अटल टनल रोहतांग का नाम अभी कुछ दिन पहले ही वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है। अटल टनल को यह सम्मान सबसे अधिक ऊंचाई पर बनी सबसे लंबी सुंरग के लिया मिला है। समुद्र तल से 10044 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अटल टनल की लंबाई 9.02 किलोमीटर है। इस टनल के निर्माण में करीब 3600 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इसके बनने से लेह से मनाली की दूरी 45 किलोमीटर कम हुई है। रोहतांग पास को पार नहीं करने के चलते इस सफर में अब पांच घंटे की कमी आई है।
Manali के आसपास के इन पर्यटन स्थलों के बारे में भी पढ़ें:
- रोमांच से भरपूर ट्रिप का आंनद लेना है तो आइए हिमाचल के सोलंग
- मनाली के पास है खूबसूरत हिल स्टेशन वशिष्ठ गांव, अपने पार्टनर के साथ बिता सकतें हैं बेहतरीन लम्हे
- माउंटेन बाइकिंग और ब्रिटिशकालीन बंगलों को निहारने कुल्लू के काईसधार पहुंचते हैं देशी विदेशी सैलानी
Web Title atal tunnel rohtang tour will no longer be free
(Tourism News from The Himalayan Diary)
(For Latest Updates, Like our Twitter & Facebook Page)