मनाली के पलचन, नेहरूकुंड, सोलंग नाला, धुंधी, रोहतांग पास से लेकर लाहौल तक बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है। बीते सप्ताह हुई तीन से चार फीट बर्फबारी के बाद अटल टनल रोहतांग के टूरिस्टों के लिए फिर खुलने से यहां रौनक बढ़ गई है।
THD
माणा पास रोड दुनिया की इकलौती सबसे ऊंची मोटरेबल सड़क है, जिसे ऊपर से नीचे की तरफ बनाया गया है। जबकि पहाड़ों पर सड़क का निर्माण नीचे से ऊपर की ओर होता है। इस काम के लिए हेलीकॉप्टर से भारी रॉक कटिंग मशीनें और अन्य सामान को दर्रे पर पहुंचाया गया।
Chardham Yatra : अब तक 23 हजार से भी अधिक ने किया दर्शन, श्रद्वालुओं की संख्या में हो रही है बढ़ोत्तरी
by THDचारधाम के दर्शन के लिए उत्तराखंड से बाहर के तीर्थ यात्री 72 घंटे पूर्व की कोरोना जांच की नेगेटिव रिपोर्ट या क्वारंटीन अवधि का प्रमाण व स्वास्थ्य मानकों का पालन कर देवस्थानम बोर्ड से ई-पास बनाकर चारधाम यात्रा कर रहे हैं।
अपग्रेडेशन के बाद रोपवे ट्रॉली को मैनुअल की जगह ऑटो मोड में संचालन किया जाएगा। साथ ही में कुछ रोपवे नए सेफ्टी फ़ीचर की सुविधा भी दी जाएगी। इसके बाद अगल ट्रॉली बीच में रुकी तो ऑटोमैटिक अपने स्थान तक सुरक्षित पहुंच जाएगी।
पैराग्लाइडिंग के शौकीन पर्यटकों के लिए एक अच्छी खबर है। हिमाचल प्रदेश सरकार धौलाधर श्रृंखला की गोद में बसे बीड़ बिलिंग में एक पैराग्लाइडिंग सेंटर बनाने जा रही है। यह वही बीड़ बिलिंग है, जहां साल 2015 में भारत में पहली बार पैराग्लाइडिंग विश्व कप का आयोजन हुआ था।
Atal Rohtang Tunnel : सिर्फ 45 दिनों में बनाया गया मनाली को लेह मार्ग से जोड़ने वाला 100 मीटर लंबा चंद्रा पुल
by THDदेश की सबसे लंबी सड़क सुरंगों में से एक रोहतांग सुरंग हिमालय के पूर्वी पीर पंजाल रेंज के नीचे रोहतांग दर्रे की नीचे 10,171 फुट की ऊंचाई पर बनाई जा रही है। यह रास्ता कुल्लू घाटी को लाहौल स्पिति से जोड़ता है। बता दें कि पिछले साल ही इस रास्ते पर पहली बार इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत की गई है।
उत्तराखंड में पर्यटन को मिलेगी तेजी, जल्दी शुरू होगी हल्द्वानी, अल्मोड़ा और धारचूला के लिए भी हेलीकॉप्टर सेवाएं
by THDउड़ान सेवा 2.0 के तहत देहरादून, श्रीनगर, टिहरी सेवा पवन हंस की ओर से शुरू की जा चुकी है। प्रदेश सरकार की ओर से हेली सेवा की पूरी तैयारी की जा चुकी है। करीब आठ कंपिनयों को फाइनल किया गया है।
25 अगस्त से इन दोनों शहरों के बीच सीधी हवाई सेवा शुरू होने वाली है। जिसके बाद सफर आसान हो जाएगा और इससे समय की भी बचत होगी। अगले महीने से सीधी फ्लाइट के जरिए प्रयागराज पहले पुणे से जुड़ेगा। उसके बाद देहरादून और भोपाल के लिए भी सीधी फ्लाइट शुरू होगी।