उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत स्थलों में से एक नैनीताल से महज 17 किलोमीटर दूर छोटा सा गांव पंगोट (Pangot) बेहद खूबसूरत लोकेशन पर बसा है। प्रकृति की अद्भुत सुंदरता को अपने अंदर समेटे हुए इस खूबसूरत पर्यटन स्थल को पक्षी प्रेमियों का स्वर्ग भी कहा जाता है। यहां पक्षियों की लगभग 150 से भी ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं। यहां आपको ग्रिफॉन, रयुफस बेली वुड-पैकर (कठफोड़वा), नीले पंख वाले मिनला, धब्बेदार और स्लेटी फोर्कटेल, लैमरगेयर्स, रयुफस बेली निलतावास और खलीज़ तीतर सहित कई प्रजातियों के पक्षी देखने को मिलेंगे। पंगोट जाते समय आप रास्ते में नैना पीक, स्नो-पीक और किलबरी का नजारा देख सकते हैं। पंगोट आने वाले पर्यटक यहां पर ट्रैकिंग, कैम्पिंग, पैराग्लाइडिंग आदि का मजा ले सकते हैं।
अगर आप पक्षियों से प्यार करते हैं और आपको पहाड़ों की ठंडी वादियां पसंद हैं, तो यकीन मानिए यह जगह आपके लिए सर्वश्रेष्ठ है। यहां नैनीताल की तुलना बहुत ही कम भीड़ और शोर-शराबा होता है। यहां के मौसम में साल भर ठंडक घुली हुई रहती है। इसलिए यहां जाते समय अपने साथ हल्के गर्म कपड़े जरूर लेकर जाएं। यहां जाने का रास्ता भी बहुत खूबसूरत है। पंगोट में रुकने के लिए कई होटल तथा काॅटेज मौजूद हैं। ऐसे में आप यहां रात भी अच्छे से गुजार सकते हैं। पंगोट के आसपास कई पर्यटन स्थल हैं, जहां आप प्राकृतिक सौंदर्य का लुफ्त उठा सकते हैं।
ब्रह्मस्थली
यह खूबसूरत स्थल पंगोट से लगभग 8 किलोमीटर दूर है। आप वाहन से 6 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं। इसके बाद 2 किलोमीटर पैदल चलकर आप ब्रह्मस्थली पहुंच सकते हैं। यहां का वातावरण अत्यधिक मनमोहक होता है।
गौणा हिल्स
हिमालयी वनस्पतियों से भरे हुए इस स्थल पर आप वाॅकिंग और ट्रैकिंग का मजा ले सकते हैं। पंगोट हैमलेट में स्थित यह जगह ओक, बांस और देवदार के घने जंगलों से घिरी हुई है।
नैनीताल
उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में स्थित नैनीताल प्रदेश का सबसे लोकप्रिय और सुंदर पहाड़ी स्टेशन है। यहां हर साल हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं। नैनी झील के लिए प्रसिद्ध इस हिल स्टेशन पर आकर पर्यटक बोटिंग, शॉपिंग, पिकनिक, रोपवे, ट्रैकिंग और हाईकिंग आदि का लुफ्त उठा सकते हैं।
कैसे पहुंचें Pangot
पंगोट सड़क द्वारा नैनीताल के माध्यम से प्रमुख शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। पंगोट से नैनीताल 17 किलोमीटर दूर है। नैनीताल के लिए अल्मोड़ा, रानीखेत से बसें चलती हैं। इसके अलावा दिल्ली से भी नैनीताल के लिए बसें उपलब्ध हैं। नैनीताल से नजदीकी रेलवे स्टेशन 35 किलोमीटर दूर काठगोदाम में है। यहां से नैनीताल जाने के लिए टैक्सी मिलती हैं। नैनीताल के लिए निकटतम एयरपोर्ट 71 किलोमीटर दूर पंतनगर में स्थित है। यह दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सीधा जुड़ा हुआ है।
Nainital के आसपास के इन पर्यटन स्थलों के बारे में भी पढ़ें:
- प्राकृतिक सुंदरता का धनी है नैनीताल का भवाली
- नैनीताल के पास ज्योलिकोट में आपको मिलेगी प्रकृति की असीमित खूबसूरती
- उत्तराखंड में नैनीताल के पास रामगढ़ में मिलेगी मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्राकृतिक खूबसूरती
Web Title beautiful place pangot like birds heaven
(For Latest Updates, Like our Twitter & Facebook Page)