उत्तराखंड (Uttarakhand) में हरिद्वार (haridwar) और देहरादून (dehradun) के बीच यात्रा करने वाले पर्यटकों, श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों का सफर अब पहले के मुकाबले आसान हो गया है। अब हरिद्वार और देहरादून के बीच यात्रा के दौरान यात्रियों को जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। हाल ही में हरिद्वार का चंडी चौक फ्लाईओवर (chandi chowk flyover) शुरू कर दिया गया है। इस फ्लाईओवर के शुरू होने से हरिद्वार और देहरादून के बीच का सफर काफी सुगम हो गया है। इससे यात्रियों का समय भी बचेगा और उन्हें जाम का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।
पहले रहती थी दुर्घटना की आशंका
अब तक यहां पर हरिद्वार-मुरादाबाद हाईवे, दिल्ली-दून हाईवे और हरिद्वार का शहरी यातायात मर्ज होने के कारण हमेशा जाम जैसी स्थिति बनी रहती थी। साथ ही दो-दो हाईवे के मर्ज पॉइंट होने से हमेशा दुर्घटना की आशंका भी रहती थी। ऐसे में हरिद्वार से देहरादून जाने वाले यात्रियों को चंडी चौक पर अक्सर जाम का सामना करना पड़ता था, जिससे उनका काफी समय बर्बाद होता था। लेकिन अब फ्लाईओवर शुरू होने से हरिद्वार और देहरादून के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों का पौने घंटे का समय बचेगा।

Photo Source – Dainik Jagran
मात्र 11 महीने में बना है फ्लाईओवर
चंडी चौक फ्लाईओवर के महत्व और यात्रियों को आ रही परेशानी को देखते हुए इसका निर्माण कार्य महज 11 महीने में पूरा किया गया है। एनएचआई ने 23 करोड़ की लागत से 11 महीने में 900 मीटर लंबे फ्लाईओवर का निर्माण किया है। फ्लाईओवर के दोनों तरफ से यातायात चालू कर दिया गया है। एनएचआई के परियोजना प्रबंधक के अनुसार इस फ्लाईओवर के शुरू होने से यात्रियों को यहां लगने वाले जाम से निजात मिलेगी।
क्षेत्र में मिलेगा पर्यटन को बढ़ावा
उत्तराखंड में पवित्र धार्मिक नगरी हरिद्वार का विशेष महत्व है। हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचते हैं। लेकिन अक्सर जाम लगने के कारण कई श्रद्धालु और सैलानी इन इलाकों में यात्रा करने से बचते थे। लेकन अब फ्लाईओवर बनने से पर्यटकों और स्थानीय लोगों को राहत मिली है। इसके अलावा हरिद्वार कुंभ के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को भी इससे काफी सहूलियत मिलेगी। एनएचआई के परियोजना प्रबंधक के अनुसार फ्लाईओवर बनने से पर्यटकों को समस्या नहीं आएगी और क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही पर्यटन से जुड़े लोगों को भी फायदा होगा।
Haridwar के इन धार्मिक स्थलों के बारे में भी पढ़ें
- भगवान शिव को पाने के लिए हरिद्वार के इस स्थान पर माता पार्वती ने की थी तपस्या
- हरिद्वार में है दक्ष महादेव मंदिर, यहां मां सती ने किया था अपने जीवन का त्याग
- हरिद्वार में है भारत माता मंदिर, संतों और स्वतंत्रता सेनानियों को है समर्पित
Web Title chandi chowk flyover started in haridwar
(Tourism News from The Himalayan Diary)