उत्तराखंड (Uttarakhand) के रुद्रप्रयाग जिले में गढ़वाल की हिमालय पर्वतमाला में स्थित चंद्रशिला (Chandrashila) एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है। समुद्र तल से लगभग 4000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस खूबसूरत जगह से हिमालय के अद्भुत दर्शन होते हैं। चंद्रशिला चोटी प्रसिद्द तुंगनाथ मंदिर (Tungnath Temple) से लगभग 2 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई के बाद चौदह हज़ार फीट की ऊंचाई पर है। इस दूरी को केवल पैदल चलकर ही पार किया जा सकता है। चंद्रशिला चोटी पर मंदिर स्थित है जिसे चंद्रशिला मंदिर कहा जाता है। चंद्रशिला चोटी से खूबसूरत झीलों, घास के मैदान, नंदा देवी मंदिर, त्रिशुल, केदार और चौखम्बा की चोटियों के अद्भुत दर्शन होते हैं।
मान्यता है कि यही वह जगह है जहां भगवान राम ने रावण का वध करने के बाद तपस्या की थी। इसके अलावा एक कथा यह भी है कि इस स्थान पर चंद्र देव ने अपना प्रायश्चित संपादित किया था। यहां आने वाले पर्यटक यहां के अद्भुत नजारों के अलावा स्केटिंग, स्कीइंग और पर्वतारोहण जैसी गतिविधियों का भी आनंद ले सकते हैं। चंद्रशिला चोटी के आसपास स्थित पहाड़ों पर जमी बर्फ ऐसी प्रतीत होती है जैसे पहाड़ों पर किसी ने सफ़ेद चादर बिछा दी हो। चंद्रशिला चोटी अत्यधिक ऊंचाई पर स्थित होने के कारण यहां आकर पर्यटकों को ऑक्सीजन की कमी भी महसूस हो सकती है।
अपने सौंदर्य के साथ-साथ चंद्रशिला ट्रैक भी पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है। यह ट्रैक प्रसिद्द ट्रैकिंग मार्गों में से एक है। यह ट्रैक चोपटा से शुरू होकर 5 किलोमीटर की दूरी तय करके तुंगनाथ तक पहुंचता है। निरंतर खड़ी चढ़ाई इस ट्रैक को मुश्किल बनाती है। हालांकि सर्दियों में बर्फबारी के बीच चोपटा से तुंगनाथ जाने वाला मार्ग बंद रहता है। इस दौरान प्रर्यटक देवरिया ताल-दुग्गलबिट्टा होते हुए तुंगनाथ और फिर चंद्रशिला तक पहुंच सकते हैं। तुंगनाथ से चंद्रशिला तक जाने का रास्ता काफी संकरा है। यह रास्ता इतना संकरा है कि उस पर से एक समय में एक ही व्यक्ति निकल सकता है। इस रास्ते के अगल-बगल सिर्फ खाई है जो 4,000 मीटर गहरी है।
कैसे पहुंचें चंद्रशिला
चंद्रशिला पहुंचने के लिए पर्यटकों को सबसे पहले रुद्रप्रयाग पहुंचना होता है। रुद्रप्रयाग सड़क मार्ग द्वारा प्रदेश के अन्य प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। रुद्रप्रयाग से पर्यटक बस या टैक्सी की मदद से चोपता तक पहुंच सकते हैं। रुद्रप्रयाग से नजदीकी रेलवे स्टेशन लगभग 142 किलोमीटर दूर ऋषिकेश में स्थित है। ऋषिकेश से राष्ट्रीय राजमार्ग 58 से होते हुए आसानी से रुद्रप्रयाग पहुंचा जा सकता है। रुद्रप्रयाग से निकटतम हवाई अड्डा लगभग 157 किलोमीटर दूर देहरादून में स्थित है। देहरादून से रुद्रप्रयाग जाने के लिए बस और टैक्सी की सुविधा उपलब्ध है।
Chandrashila के आसपास की इन प्रसिद्ध जगहों के बारे में भी पढ़ें:
- देवरिया ताल पर देखने को मिलता है प्रकृति का अद्भुत और खूबसूरत नजारा
- सदाबहार जगलों से ढका हुआ खूबसूरत हिल स्टेशन चोपता
- रुद्रप्रयाग में है मध्यमहेश्वर का मंदिर, होती है भगवान शिव की नाभि की पूजा
- दुनिया का सबसे बड़ा शिव मंदिर है पंच केदारों में से एक तुंगनाथ मंदिर
Web Title chandrashila is most beautiful hill station of uttarakhand