उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित प्रसिद्ध गंगोत्री नैशनल पार्क (gangotri national park) को शीतकाल के लिए बंद (closed) कर दिया गया है। अब पर्यटकों को पार्क का दीदार करने के लिए अप्रैल का इंतजार करना होगा। पार्क को अब अगले साल एक अप्रैल को खोला जाए। गंगोत्री के पास कनखू बैरियर पर एक कार्यक्रम का आयोजन कर विधिवत पार्क के गेट बंद किए गए। इस साल पार्क में रिकॉर्ड संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं। पार्क क्षेत्र में पहुंचे पर्यटकों की संख्या ने बीते एक दशक के सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं। बता दें कि इस साल पार्क में कुल 19 हजार 23 पर्यटक पहुंचे।
41 लाख से अधिक राजस्व
पर्यटकों के रिकॉर्ड संख्या में पहुंचने से पार्क प्रशासन को 41 लाख से अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है। इस साल 984 विदेशियों सहित कुल 19 हजार 23 पर्यटक पार्क का दीदार करने के लिए पहुंचे। जबकि पिछले साल यह संख्या 17 हजार 108 थी। वहीं साल 2017 में 16 हजार 881 पर्यटक, साल 2016 में 12 हजार 643 और साल 2015 में 14 हजार 98 पर्यटक यहां पहुंचे थे। हालांकि वर्ष 2013 में उत्तराखंड में आई भयानक तबाही के कारण यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट आई थी। गंगोत्री नैशनल पार्क के उप निदेशक का कहना है कि हर साल पार्क में आने वाले पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा है।

Source – Tour My India
गंगोत्री नैशनल पार्क
गंगोत्री नैशनल पार्क या गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान उत्तरकाशी, उत्तराखंड (भारत) में एक राष्ट्रीय उद्यान है। 1553 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैले गंगोत्री नैशनल पार्क की पूर्वी सीमा तिब्बत के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगी हुई है। इस राष्ट्रीय उद्यान में पशुओं की 15 प्रजातियां और पक्षियों की तकरीबन 150 प्रजातियां निवास करती हैं। यहां भूरे भालू, हिम तेंदुए, बाघ, कस्तूरी मृग तथा हिमालय के क्षेत्र में पाए जाने वाले कई पक्षी देखने को मिलते हैं। अप्रैल से अक्टूबर के मध्य में यहां पर्यटन अपने चरम पर होता है।
gangotri national park closed
- पहाड़ों पर पैराग्लाइडिंग होगी ज्यादा सुरक्षित, नए नियमों के साथ बनाया गया नया ‘टाइम-टेबल’
- अमिताभ बच्चन को भाई मनाली की सादगी, रणबीर कपूर-आलिया ने की पर्यटन नगरी की सैर
- पहाड़ों पर बरसी बर्फ, कई हिल स्टेशनों पर सीजन का पहला हिमपात, खुशी से झूम उठे सैलानी