बॉलीवुड के सुपरस्टार और हीरो नंबर वन कहे जाने वाले अभिनेता गोविंदा (govinda) हाल ही में अपनी पत्नी सुनीता आहूजा (sunita ahuja) के साथ हिमाचल प्रदेश (himachal pradesh) के विश्वप्रसिद्ध माता चिंतपूर्णी के दरबार (mata chintpurni temple) में पहुंचे। माता चिंतपूर्णी के मंदिर में गोविंदा और उनकी पत्नी ने माता की विधिवत पूजा-अर्चना करवाई और उनके सामने अपना शीश नवाया। वहीं मंदिर के पुजारी ने माता के आशीर्वाद के रूप में उन्हें माता की चुनरी भेंट की। इस दौरान मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में गोविंदा के प्रशंसक उनकी झलक पाने के लिए पहुंचे।
माता के प्रति है गहरी आस्था
गोविंदा और उनके परिवार की माता के प्रति गहरी श्रद्धा है। उनका परिवार अक्सर माता के दर्शन करने के लिए हिमाचल प्रदेश पहुंचता है। बीते दिनों गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा मां चिंतपूर्णी, मां बगलामुखी और कांगड़ा माता के दर्शन करने के लिए पहुंचीं थी। इनके अलावा गोविंदा की मां निर्मला देवी भी माता की बड़ी भक्त हैं और उनके दर्शन करने के लिए समय-समय पर माता के दरबार आती हैं।
माता की रही है कृपा
बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा कहते हैं कि माता की उनके परिवार पर बड़ी कृपा रही है। वह बताते हैं कि बचपन में जब वह गंभीर बीमार हो गए थे, तब उनकी माता ने उनसे मां गायत्री की उपासना करने को कहा। इसके बाद जब वह गायत्री मंत्र का जाप करने लगे। इससे वह एक साल में ही पूरी तरह से ठीक हो गए। उन्हें सभी बीमारियों से छुटकारा मिल गया। उनका कहना है कि माता के दरबार में आकर उन्होंने जो भी मांगा है, उन्हें वह सब मिला है।
प्रशंसकों के साथ ली सेल्फी
पत्नी के साथ माता चिंतपूर्णी के दरबार में पहुंचे गोविंदा के आने की खबर जैसे ही स्थानीय लोगों को पता चली, मंदिर परिसर में उनके प्रशंसकों की भीड़ लग गई। उनके चाहने वाले उनकी एक झलक पाने को बेताब दिखे। इस दौरान गोविंदा ने भी अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया और उनके साथ सेल्फी ली।
Himachal Pradesh के इन धार्मिक स्थलों के बारे में भी पढ़ें
- ऊना में बसा है मां चिंतपूर्णी का पवित्र धाम, स्वयं शिव करते हैं धाम की रक्षा
- गोबिंद सागर झील के बीच में विराजमान है 84 सिद्धों में से एक बाबा गरीब नाथ का 500 साल पुराना मंदिर
- गुरू द्रोणाचार्य की नगरी में बालरूप में खेलने आते थे भगवान शिव, श्रद्धा से बुलाती थी बेटी
Web Title govinda at mata chintpurni temple with wife
(Religious News from The Himalatan Diary)