हिमाचल प्रदेश (himchal) के कुल्लू ज़िले (kullu) में ग्रेट हिमालयन नैशनल पार्क (great himalayan national park) को जवाहर लाल नेहरू ग्रेट हिमालयन पार्क के रूप में भी जाना जाता है। कुल्लू जिले के प्रमुख आकर्षणों में से एक ग्रेट हिमालयन नैशनल पार्क को 1984 में बनाया गया था। 1999 में इस पार्क को राष्ट्रीय पार्क घोषित किया गया था। इसके बाद 23 जून 2014 को यूनेस्को ने इसे प्राकृतिक विश्व धरोहर (natural world heritage) का दर्जा दिया। ग्रेट हिमालयन नैशनल पार्क पश्चिमी हिमालय के सबसे खूबसूरत इलाकों में है। 1171 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला यह पार्क अपनी जैव विविधता के लिए प्रसिद्ध है। इसमें 25 से अधिक प्रकार के वन, 800 प्रकार के पौधे औऱ 180 से अधिक प्रजातियों के पशु-पक्षी रहते हैं।
इस पार्क का 754.4 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र कोर जोन, 265.6 वर्ग किलोमीटर ईको जोन में व 61 वर्ग किलोमीटर तीर्थन वन्यजीव अभयारण्य व 90 किलोमीटर वर्ग का क्षेत्र वन्यजीव अभयारण्य में आता है। रखुंडी टॉप, घुमतराओ, तीर्थन, पातल, मुझोणी, खोलीपोई, चादनीथाच जैसी पर्वत श्रृंखला इसी उद्यान में आते हैं। यहां आकर पर्यटक भूरे भालू, औबेक्स, काले भालू, कस्तूरी मृग, हिम तेंदुए की दुर्लभ प्रजातियों और हिमालयन थार जैसे पशुओं को देख सकते हैं। यहां सैकड़ों दुर्लभ पशुओं का बसेरा है। दुर्लभ प्रजाति के सुगंधित और औषधीय गुणों से भरपूर पौधे भी यहां मौजूद हैं।
इस पार्क की वनस्पति में चंदवा वन, ओक जंगल, अल्पाइन झाडियां और अल्पाइन घास शामिल हैं। ग्रेट हिमालयन नैशनल पार्क को विशेषतौर पर पश्चिमी ट्रैगोपैन, पक्षियों की अत्यधिक लुप्तप्राय प्रजाति के जंगलों में रहने के लिए भी जाना जाता है। इसके अलावा इस पार्क में सांप की 12 और पक्षियों की तीन ऐसी प्रजातियां भी रहती हैं, जो विश्व में खत्म होने के कगार पर हैं। इन्हें रेड डाटा बुक में विलुप्त प्रजाति में घोषित किया जा चुका है। यहां पाई जाने जैव विविधता का वन्यजीव संरक्षण अधिनियम,1972 के तहत दिये गए निर्देशों के अनुसार सख्ती से संरक्षण किया जाता है।
कैसे पहुंचें ग्रेट हिमालयन नैशनल पार्क
अगर आप प्रकृति को करीब से महसूस करना चाहते हो तो ग्रेट हिमालयन नैशनल पार्क आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है। हिमालयन नैशनल पार्क तक पहुंचने के लिए पर्यटक कुल्लू से टैक्सी की मदद ले सकते हैं। इस पार्क से नजदीकी हवाई अड्डा यहां से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर भुंतर में है। पार्क से निकटतम बड़ा रेलवे स्टेशन पठानकोट में स्थित है। पर्यटक पठानकोट से छोटी रेल लाइन की मदद से जोगिंदर नगर रेलवे स्टेशन तक पहुंच सकते हैं। कुल्लू सड़क से द्वारा शिमला, चंडीगढ़, दिल्ली और अंबाला से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।
Himachal Kullu की इन लोकप्रिय जगहों के बारे में भी पढ़ें
- अनछुई खूबसूरती के लिए मशहूर है कुल्लू का रहस्यमयी गांव मलाणा
- प्रकृति की खूबसूरत वादियों के बीच कुल्लू की तीर्थन घाटी का आदर्श पर्यटन स्थल है गुशैनी
- नॉनवेज के शौकीनों का पसंदीदा भोजन है कुल्लू ट्राउट मछली
Web Title great himalayan national park located in kullu district himachal
(Tourist Destinations from The Himalayan Diary)