कहा जाता है कि धरती पर कहीं स्वर्ग है तो वह कश्मीर में है। अगर आप प्रकृति से प्यार करते हैं और घूमने के शौकीन हैं, तो आपके लिए कश्मीर से अच्छी जगह नहीं हो सकती। चारों तरफ से खूबसूरत वादियों से घिरे कश्मीर की सुंदरता ऐसी है कि जो एक बार यहां आ जाए वो इसे जिंदगी भर नहीं भूल सकता। कश्मीर में ऐसी कई जगहें हैं, जहां आप घूम सकते हैं और खूब सारी मस्ती कर सकते हैं। हम आपको यहां की गुरेज घाटी (Gurez Valley) के बारे में बताने रहे हैं, जिसे स्वर्ग का दरवाजा भी कहा जाता है।
समुद्रतट से 8000 फीट की ऊंचाई पर स्थित गुरेज घाटी श्रीनगर से 125 किलोमीटर दूर है। अगर आप कश्मीर घूमने जाने का प्लान बना रहे हो, तो गुरेज की घाटी देखे बिना कश्मीर का खूबसूरत सफर अधूरा ही रह जाएगा। ठंडी-ठंडी ताजी हवा और यहां की प्राकृतिक खूबसूरती पर्यटकों को असीम शांति प्रदान करती है। पर्यटक यहां आकर रॉक क्लाइंबिंग, फिशिंग और ट्रैकिंग का मजा भी ले सकते हैं। हालांकि यहां गर्मियों के मौसम में जाना ही सुविधाजनक रहता है। सर्दियों में भारी बर्फबारी के चलते कश्मीर का यह हिस्सा वादी से कटा रहता है। गुरेज घाटी में घूमने के लिए कई आकर्षक स्थल मौजूद हैं।
हब्बा खातून पर्वत : इस त्रिकोणीय पर्वत का नाम कश्मीरी कवि हब्बा खातून के नाम पर रखा गया है। माना जाता है कि हब्बा खातून आज भी यहां अपने पति को तलाश रही हैं। प्रकृति के सौंदर्य से परिपूर्ण यह पर्वत गुरेज घाटी का मुख्य आकर्षण है।
दवार : गुरेज घाटी आने वाले पर्यटक एक बार दवार का दीदार करने जरूर आते हैं। इसे घाटी का केंद्रीय हिस्सा भी कहा जाता है। पहाड़ियों की गोद में बसे दवार में चारों और बहती नदियों की आवाज गूंजती है। यहां की गंगाबल झील भी सैलानियों में बहुत लोकप्रिय है।
तुलैल घाटी : दवार से लगभग 42 किलोमीटर दूर यह घाटी ग्रामीण जनजीवन और फिशिंग के लिए लोकप्रिय है। यहां बिताए पल आप कभी नहीं भूल पाएंगे। यहां आकर आप सकारात्मक ऊर्जा को महसूस कर पाएंगे।
हरमुख : समुद्रतल से 16870 फीट ऊंचा यह पहाड़ हिमालय की श्रृंख्लाआओं का हिस्सा है। यह सिंध और किशनगंगा नदी के बीच स्थित है। भगवान शिव का वास होने के कारण यह स्थल हिंदू धर्म के लोगों के बीच पवित्र माना जाता है।
कैसे पहुंचें गुरेज
गुरेज हिमालय में स्थित कश्मीर की एक घाटी है। गुरेज घाटी बांदीपुरा से 86 किलोमीटर और श्रीनगर से 125 किलोमीटर दूर स्थित है। श्रीनगर से गुरेज घाटी जाने के लिए आप बस या फिर किराए की गाड़ी की मदद ले सकते हो। गुरेज घाटी से नजदीकी हवाई अड्डा श्रीनगर में है। गुरेज घाटी आने का सबसे सही समय मई से अक्टूबर के बीच का रहता है। यहां से नजदीकी रेलवे स्टेशन जम्मू उधमपुर में है।
Kashmir के इन लोकप्रिय पर्यटन स्थलों के बारे में भी पढ़ें:
- अनंतनाग से 31 किलोमीटर दूर चत्पाल में बसती है कश्मीर की असली खूबसूरती
- अद्भुत सौंदर्य ही नहीं, अवंतिपुर के खंडहर मंदिरों में भी बसती है कश्मीर की खूबसूरती
- कश्मीर की खूबसूरती को बढ़ाता है यह गार्डन, जाना जाता है प्लेसेस ऑफ द प्रिंसेस के नाम से
Web Title gurez valley of jammu kashmir is door of heaven
(For Latest Updates, Like our Twitter & Facebook Page)