उत्तराखंड में ऋषिकेश (Rishikesh) से कटरा (Katra) के बीच चलने वाली हेमकुंड एक्सप्रेस (hemkund express) लॉकडाउन के बाद अब सुचारू रूप से चलना शुरू हो गई है। हेमकुंड का संचालन पहले 30 दिसंबर से कटरा से व 31 दिसंबर से ऋषिकेश से शुरू किया गया था, लेकिन हरिद्वार-ज्वालापुर के बीच डबल लेन बिछाने के काम के चलते ट्रेन के परिचालन को स्थगित कर दिया गया था। ट्रेन के रूट (hemkund express route) में भी बदलाव किया गया है। देश भर में बीते 24 मार्च को कोरोना (कोविड 19) के कारण लॉकडाउन लगाया गया था। जिसकी वजह से रेल सेवाओं को भी रोक दिया गया था।
दोनों धार्मिक स्थलों की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को होगा फायदा
ऋषिकेश से जम्मू के कटरा के बीच चलने वाली हेमकुंड एक्सप्रेस पिछले 11 महीने से बंद होने के कारण मां वैष्णो देवी के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालु परेशान थे। अब जब हेमकुंड एक्सप्रेस की सेवा को दुबारा बहाल कर दिया गया है। जिससे दूर दराज से आने वाले श्रद्धलुओं को इससे लाभ मिलेगा। इसके संचालन के पहले दिन बीते शुक्रवार को 20 यात्रियों को लेकर ऋषिकेश के पुराने रेलवे स्टेशन पर पहुंची।

Photo Source – The Statesman
चंडीगढ़ होकर जाएगी और आएगी हेमकुंड
हेमकुंड एक्सप्रेस के रूट में फेरबदल भी किया गया है। अब चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों को भी इस ट्रेन लाभ मिल सकेगा। हेमकुंड एक्सप्रेस ऋषिकेश से चलकर चंडीगढ़ को जोड़ते हुए अपने गंतव्य तक जाएगी। लॉकडाउन से पहले यह ट्रेन हरिद्वार, सहारनपुर, अंबाला कैंट से लुधियाना होते हुए जम्मू पहुंचती थी। नए शेड्यूल के साथ अब यह अंबाला कैंट से चंडीगढ़ होते हुए लुधियाना जाएगी।
चलने के समय में भी किया गया बदलाव
रेलवे ने हेमकुंड एक्सप्रेस के चलने के समय में भी बदलाव किया है। पहले हेमकुंड ऋषिकेश से दोपहर 4:35 बजे रवाना होती थी। जबकि अब करीब एक घंटे बाद शाम 5:20 बजे ऋषिकेश से रवाना होगी। हालांकि कटरा से ऋषिकेश आने के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
Jammu के आसपास के इन धार्मिक स्थलों के बारे में भी पढ़ें
- जम्मू के प्रसिद्ध रघुनाथ मंदिर में विराजमान हैं 33 करोड़ देवी-देवता
- जम्मू के सुध महादेव मंदिर में आज भी मौजूद है भगवान शिव का खंडित त्रिशूल
- कटरा में मां वैष्णो दरबार के नजदीक है बाबा धनसर का पवित्र स्थल, शेषनाग के पुत्र रूप में होती है पूजा
Web Title hemkund express starts again with new time and route
(Religious News from The Himalayan Diary)