अब जल्द ही उत्तराखंड के पंतनगर एयरपोर्ट (pantnagar airport) पर हाईस्पीड इंजन के विमान उतरने (aircraft land) शुरू हो जाएंगे। इसके लिए एयरपोर्ट प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। पंतनगर एयरपोर्ट प्रशासन ने रनवे पर जेट इंजन विमान को उतारने के लिए और उसके अनुकूल रनवे बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है। अब जल्द ही यहां रनवे का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा, जिसके बाद पंतनगर एयरपोर्ट पर 80 सीटर हाईस्पीड जेट एयरक्राफ्ट उतारा जा सकेगा। बता दें कि अभी पंतनगर एयरपोर्ट का रनवे 1372 मीटर है, जो हाईस्पीड इंजन के विमानों के उतरने के लिए उपयुक्त नहीं है। ऐसे में अब रनवे की लंबाई बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। इसका काम पूरा होने पर उत्तराखंड आने वाले सैलानियाें को काफी आसानी हो जाएगी और प्रदेश में टूरिज्म को काफी बढ़ावा मिलेगा।
उतरेंगे स्पाइस जेट के विमान
रनवे के तैयार हो जाने के बाद यात्री दिल्ली-पंतनगर-कानपुर रूट वाले जहाजों में सफर कर पाएंगे। दरअसल यह सारी कवायद स्पाइस जेट कंपनी के हाईस्पीड इंजन के विमानों को पंतनगर एयरपोर्ट पर उतारने के लिए की जा रही है। उड़ान योजना फेस टू के तहत स्पाइस जेट कंपनी को दिल्ली-पंतनगर-कानपुर-मुंबई का रूट मिला हुआ है, जबकि रिटेज एविएशन को दिल्ली-पंतनगर-लखनऊ और दिल्ली-पंतनगर-चंडीगढ़ का रूट मिला हुआ है। ऐसे में स्पाइस जेट कंपनी के हाईस्पीड इंजन के विमानों को पंतनगर एयरपोर्ट पर उतारने के लिए रनवे की लंबाई बढाई जा रही है। रनवे तैयार होने के बाद स्पाइस जेट कंपनी का हाईस्पीड जेट एयरक्राफ्ट क्यू 400 उतारा जा सकेगा।
जल्द शुरू होगा कार्य
वर्तमान में पंतनगर एयरपोर्ट पर जो रनवे है, उस पर 72 सीटर के एटीआर जहाज ही उतारे जा सकते हैं। ऐसे में अब रनवे को हाईस्पीड इंजन के विमान उतारने लायक बनाने की तैयारी की जा रही है। इस मामले की जानकारी देते हुए पंतनगर एयरपोर्ट के निदेशक ने बताया है कि अभी रनवे की लंबाई 1372 मीटर है, जिसे बढ़ाकर जेट टाइप एयरक्राफ्ट 400 स्पाइस जेट को उतारने की तैयारी हो रही है। इसके लिए री-कारपेटिंग वर्क के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। जल्द ही इसका कार्य शुरू हो जाएगा।
इन खूबसूरत जगहों के बारे में भी जानें
- रोमांच के शौकीनों के लिए बर्फीले पहाड़ों से घिरा काजा स्वर्ग से कम नहीं
- खूबसूरत पर्यटन स्थलों से भरपूर पौड़ी में आकार आपको हो जाएगा प्रकृति से प्यार
- प्रकृति और जीवों से है प्यार तो एक बार जरूर करें दाचीगम सेंक्चुरी का दीदार
Web Title high speed engine aircraft will land at pantnagar airport