आमतौर पर पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों के ठहरने के लिए होटल या विश्राम गृह जरूर होते हैं। लेकिन हिमाचल प्रदेश का एक पर्यटन स्थल ऐसा भी है, जिसका होटलों से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है। हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सारचू (Sarchu Himachal Pradesh) को स्थानीय लोगों में सर भूम चुन के नाम से भी जाना जाता है। सारचू मनाली-लेह मार्ग पर हिमाचल प्रदेश और लद्दाख के बीच की सीमा पर स्थित है। बारालाचा के दक्षिणी और लाचुलुंग दर्रे के उत्तरी सिरे पर बसे सारचू की समुद्र तल से ऊंचाई 4290 मीटर है।
शहर की चकाचौंध से दूर पर्यटक यहां पर खुले आसमान के नीचे टेंटों में आरामदायक व मधुर शाम गुजारते रहे हैं। यहां पर्यटकों के ठहरने के लिए होटल या विश्राम गृह नहीं है। यहां खुले आसमान के नीचे रात गुजारना पांच सितारा होटल से भी अधिक आनंद देता है। यहां बिजली की भी कोई व्यवस्था नहीं है। रात के अंधेरे में टिमटिमाते तारों के बीच मोमबत्ती की हल्की रोशनी में यहां बिताया गया समय हमेशा के लिए यादगार बन जाता है। मनाली से लेह या लेह से मनाली यात्रा करने वाले पर्यटक सारचू की हसीन वादियों में एक रात ठहरते हैं। यहां एक रात गुजारने के लिए बाद पर्यटक आगे के लिए बढ़ते हैं। यहां से दोनों ही जगह की दूरी लगभग समान है।
सर्दियों में बर्फ़बारी के कारण मनाली-लेह मार्ग बंद हो जाता है। इससे यहां से यात्री नहीं गुजर सकते। सर्दियों के मौसम में सारचू का तापमान माइनस 35 डिग्री तक पहुंच जाता है। इसलिए सर्दियों के मौसम में यहां आने की भूल नहीं करनी चाहिए। सारचू आने का सबसे सही समय मई से सितंबर के दौरान का होता है। इस दौरान यहां आने का हर मार्ग खुला होता है। इस टाइम पर्यटक यहां आकर हसीन वादियों में ठहर सकते हैं और साथ ही साथ यहां मिलने वाले भोजन का आनंद भी उठा सकते हैं।
कैसे पहुंचें सारचू
सारचू से नजदीकी हवाई अड्डा लगभग 255 किलोमीटर दूर लेह में है। लेह हवाई अड्डा दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़ सहित देश के कई प्रमुख हवाई अड्डों से जुड़ा हुआ है। लेह से सारचू आने के लिए आप टैक्सी या कैब हायर कर सकते हैं। सारचू से निकटतम रेलवे स्टेशन 550 किलोमीटर दूर जम्मू में है। निजी वाहन से आते समय इस बात का ध्यान रखें कि ड्राइवर को पहाड़ी इलाकों में गाड़ी चलाने का अनुभव हो। सारचु जाने के लिए मनाली से भी बस की सुविधा उपलब्ध है।
Lahaul और उसके आसपास के इन पर्यटन स्थलों के बारे में भी पढ़ें:
- ट्रैकर्स के लिए पहली पसंद है लाहौल स्पिति में दिलकश नजारों से भरपूर मियार घाटी
- लाहौल और स्पीति को जोड़ता है कुंजुम पास, गर्मियों में तापमान 20 डिग्री से भी कम रहता है
- हिमाचल में धरती पर स्वर्ग का एहसास कराती है लाहौल-स्पिति की चंद्रताल झील
Web Title himachal-pradesh-sarchu-memorable-tourist-destination
(Tourists Destinations from The Himalayan Diary)
(For Latest Updates, Like our Twitter & Facebook Page)