लद्दाख (Ladakh) में लेह से कारगिल जाने वाली मार्ग को टूरिस्ट हाईवे (Leh Kargil Tourist Highway) के रूप में विकसित किया जाएगा। इस से यहां पर्यटक कार और बस से भी आराम से जा सकेंगे। यह योजना केंद्र सरकार के संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय ने तैयार की है। लेह-कारगिल के बीच करीब 230 किलोमीटर हाईवे पर नियमित अंतराल पर पर्यटकों के लिए तमाम सुविधाओं का विकास होगा। इससे लेह से कारगिल का सफर सुगम और सुहाना होगा।
लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद केंद्र सरकार लद्दाख को पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने का प्रयास कर रही है। लेह कारगिल के बीच टूरिस्ट हाईवे बनने से पर्यटकों का आना जाना बढ़ेगा, जिससे कारगिल की पहचान विश्व पटल पर अलग पर्यटन स्थल के रूप में बनेगी। इसलिए यहां पर्यटकों के लिए कई तरह की सहूलियतों के लिए एक्शन प्लान तैयार हो रहा है। मंत्रालय को उम्मीद है कि कारगिल की रोड और एयर कनेक्टिविटी बेहतर होने पर घूमने के लिए स्विटजरलैंड आदि दूसरे देशों में जाने वाले भारतीय कारगिल, द्रास आदि इलाकों में घूमना पसंद करेंगे।
केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार प्रहलाद सिंह पटेल के अनुसार लेह से कारगिल जाने वाले मार्ग पर अभी जनसुविधाएं नहीं है। हम चाहते हैं कि हाईवे पर हर 20 से 25 किलोमीटर पर ऑक्सीजन पॉर्लर खोले जाएं। जहां ऑक्सीजन की व्यवस्था के साथ साथ स्वास्थ्य सेवाएं भी हों, कूड़े का भी प्रबंधन हो। ये इंफ्रास्ट्रक्चर सरकार बनाएगी, जिसे स्थानीय गांव के लोग चलाएंगे।
लेह और कारगिल में स्थित सैंकड़ों धरोहरों के बारे में अभी लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है। ऐसे में सभी धरोहरों की कल्चरल मैपिंग की भी पहल की जा रही है। लेह से कारगिल जाने वाले रास्ते पर कौन-कौन सी धरोहरें हैं, इसके बारे में मंत्रालय की वेबसाइट से जानकारी मिलेगी। लेह-कारगिल की सड़क को टूरिस्ट हाईवे बनाने से पर्यटकों को आसानी होगी। वह वेबसाइट पर जनसुविधाएं ढूंढ सकेंगे. शौचालयों की भी ऑनलाइन जानकारी ली जा सकेगी।
लद्दाख के सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल के अनुसार अधिकांश लोग आज भी कारगिल को 1999 में हुई भारत और पाकिस्तान के बीच हुई लड़ाई की वजह से जानते हैं। अब स्थिति बहुत अलग है। कारगिल अब युद्ध का मैदान नहीं रहा, ये अब शांति का प्रतीक बन चुका है। कारगिल में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। कुछ दिनों बाद यहां पर विंटर स्पोर्ट्स और रोमांचक खेलों का भी आयोजन किया जाएगा। जिस से पर्यटक यहां और आकर्षित होंगे। दो वर्ष के भीतर गुलमर्ग के तर्ज पर कारगिल में भी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्कीइंग एंड माउंटेनियरिंग तैयार किया जाएगा। जिस से अंतरराष्ट्रीय खेलों का आयोजन यहां किया जा सकेगा।
Leh Ladakh के इन पर्यटन स्थलों के बारे में भी पढ़ें
- बर्फीली घाटियां, खूबसूरत झरने और असीमित सौंदर्य लद्दाख को बनाते है स्वर्ग सा सुंदर
- प्राकृतिक सौंदर्य का अद्भुत नमूना है लद्दाख का खूबसूरत गांव पादुम
- Shri Parvat Shakti Peeth : लेह में है मां दुर्गा के 51 शक्तिपीठों में एक श्री पर्वत शक्तिपीठ
Web Title: leh kargil road will be made a tourist highway
(Tourism News from The Himalayan Diary)