भारत सरकार का महत्वाकांक्षी बिलासपुर-मनाली-लेह रेल लाइन (Leh Rail Line) प्रोजेक्ट एक कदम और आगे बढ़ गया है। उत्तर रेलवे ने इस प्रोजेक्ट की ड्राफ्ट डीपीआर तैयार कर ली है। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में बरमाणा से लेह तक की इस 476 किलोमीटर रेल लाइन के लिए करीब 62 हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसमें सुरंगों पर 56 हजार करोड़ रुपये और पुलों पर करीब 6 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस साल के अंत तक फाइनल डीपीआर तैयार करके रेलवे बोर्ड को सौंपने का टारगेट रखा गया है।
सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस रेललाइन के लिए करीब 150 किलोमीटर लंबा अप्रोच रोड भी बनाया जाएगा। इसी साल जून में पीएमओ ने इस प्रोजेक्ट का रिव्यू किया था। उस दौरान पीएमओ ने रेलवे को इसकी जल्द डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए थे। डीपीआर तैयार करने के लिए सेटेलाइट और लिडार सर्वे करवाए गए। साथ ही तुर्की से आए भूविज्ञानियों से भी जांच करवाई गई थी कि जिन पहाड़ों पर इस रेललाइन की सुरंगें और पुल बनने हैं, वो पक्के हैं या नहीं। हाल में रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने भी इस रेल लाइन की डीपीआर को अंतिम रूप देने के लिए लेह का दौरा किया था।
ड्राफ्ट डीपीआर को दिसंबर में उत्तर रेलवे के जीएम की मंजूरी के बाद रेलवे बोर्ड को भेजा जाएगा। अगर डीपीआर में कोई खामी नहीं पाई गई तो रेलवे बोर्ड से इसे रक्षा मंत्रालय और फिर वहां से स्वीकार होने के बाद पीएमओ को भेजा जाएगी। जिसके बाद अगले बजट में इस प्रोजेक्ट को शामिल किया जा सकता है। सामरिक के साथ साथ यह रेल लाइन पर्यटन के लिहाज से भी मील का पत्थर साबित होगी। यह रेल लाइन हिमाचल प्रदेश में 10 और लद्दाख की तीन वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरियों से होकर गुजरेगी।
सबसे लंबी रेल सुरंग बनेगी
इस रेल लाइन पर मनाली में अटल रोहतांग टनल से 800 मीटर की दूरी पर 13.5 किलोमीटर की रेल सुरंग बनाई जाएगी। यह देश में रेल के साथ ही सड़क मार्ग की भी सबसे लंबी सुरंग होगी। दुनिया की इस सबसे ऊंची रेल लाइन पर 30 स्टेशन बनाए जाएंगे। इनमें से केलांग रेलवे स्टेशन सुरंग में ही अंडरग्राउंड बनाया जाना है। इस पूरे प्रोजेक्ट में 74 सुरंगे, 396 छोटे पुल और 124 बड़े पुल बनाए जाएंगे। इस लाइन पर सबसे पहले पंजाब के भानुपल्ली और बिलासपुर के बरमाणा के बीच और फिर लेह से उपशी के बीच 50 किलोमीटर के क्षेत्र में रेल दौड़ेगी। इसके बाद बिलासपुर से उपशी के बीच की लाइन का काम हिस्सों में पूरा किया जाएगा।
Leh Rail Line से जुड़ी यह खबरें भी पढ़ें:
- रोमांचक होगा बिलासपुर-लेह रेल लाइन पर सफर, वन्य प्राणियों को करीब से देखने का मिलेगा मौका
- दिल्ली से लेह पहुंचना होगा आसान, रेल लाइन को दिया जा रहा अंतिम रूप
- लेह-उपशी के बीच जल्द चलेगी ट्रेन, बर्फीले रेगिस्तान में 50 किमी तक ले सकेंगे रेल सफर का आनंद
Web TItle leh rail line draft dpr