हिमाचल प्रदेश (himachal pradesh) को देवभूमि कहा जाता है। यहां पर बहुत से प्राचीन और ऐतिहासिक मंदिर है। ऐसा ही एक चमत्कारिक धार्मिक स्थल (religious place) हिमाचल प्रदेश के मंडी (mandi) जिले के जोगिंदरनगर (jogindernagar) से लगभग 33 किलोमीटर दूर लांगणा गांव के शूल नामक स्थान पर है। इस गांव में भगवान शिव (lord shiva) को समर्पित प्रसिद्ध मंदिर है, जहां भगवान शिव पंचमुखी महादेव (panchmukhi mahadev) के रूप में विराजमान हैं। भगवान शिव की पंचमुखी प्रतिमा में ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों स्वरूपों के दर्शन होते हैं। ईशान, तत्पुरुष, अघोर, वामदेव तथा सद्योजात यह भगवान शिव की पांच मूर्तियां हैं और यही उनके पंच मुख कहे जाते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर में स्थापित प्रतिमा लगभग 150 वर्ष पूर्व ब्यास नदी में बहकर यहां आई थी।
मंदिर का इतिहास
स्थानीय लोगों के अनुसार मूर्ति ब्यास नदी में बहती हुई आई और लांगणा गांव के पास एक शीशम के पेड़ में फंस गई थी। जब एक स्थानीय पंडित ने मूर्ती को यहां देखा, तो वह पंचमुखी महादेव की मूर्ति को शीशम की जड़ों से अलग करके तने सहित अपने गांव ले जाने लगा। थोड़ी दूरी तय करने के बाद तने के वजन के कारण पंडित ने आराम करने के लिए मूर्ति को पीपल के पेड़ के नीचे रख दिया। थोड़ी देर बाद जब पंडित ने वापस मूर्ती को उठाने की कोशिश की, तो वह मूर्ति को नहीं उठा पाया। इसके बाद मूर्ती को पीपल के पेड़ के नीचे ही स्थापित कर दिया गया। कुछ समय बाद तने से मूर्ति का निचला हिस्सा जलहरी बनाया गया व शेष बची तने की लकड़ी से ढोल बनाया गया। यह ढोल सीरा समुदाय के लोगों के पास रखा गया है। मान्यता है कि कोई भी घटना घटित होती है, तो रात के समय में इसमें आवाज आती है।

Source – हिमाचल जनादेश
शूल में बना मंदिर
करीब 30-35 साल पहले एक स्थानीय व्यक्ति के सपने में भगवान शिव आए और उसे मंदिर बनाकर स्थान देने के लिए कहा। इस पर स्थानीय लोगों के सहयोग से शूल नामक स्थान पर मंदिर का निर्माण किया गया और मंदिर में भगवान शिव की प्रतिमा को स्थापित किया गया। ख़ास बात यह है कि मंदिर में स्थापित करने के लिए मूर्ती को 20 से 25 लोगों को उठाना पड़ा, जबकि मूर्ती को पंडित अकेला ही उठाकर यहां ले आया था।
दूर-दूर से पहुंचते हैं श्रद्धालु
भगवान शिव के इस मंदिर में शिवरात्रि और सावन पर श्रद्धालुओं का मेला लगता है। इस दौरान यहां विशेष पूजा अर्चना होती है। मंदिर कमेटी यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखती है। यहां मेले का आयोजन भी किया जाता है। लंगर की व्यवस्था कमेटी द्वारा की जाती है। यहां आने वाले श्रद्धालु बेल पत्रों, गंगाजल तथा पंचामृत से पंचमुखी महादेव की पूजा करते हैं। मान्यता है कि शिवरात्रि में उपवास रखकर चार प्रहर की पंचमुखी महादेव की विशेष पूजा-आरती करने से श्रद्दालुओं को मनचाहा वरदान प्राप्त होता है।
जोगिंदरनगर से 33 किमी दूर है लांगणा
पंचमुखी महादेव का मंदिर जोगिन्दरनगर के लांगणा गांव में है। जोगिन्दरनगर से लांगणा गांव की दूरी लगभग 33 किलोमीटर है। पंचमुखी महादेव मंदिर से निकटतम रेलवे स्टेशन जोगिंदर नगर में है। यह छोटी लाइन का स्टेशन है। पंचमुखी महादेव मंदिर से नजदीकी ब्रॉडगेज रेलवे स्टेशन पठानकोट में है। पठानकोट रेलवे स्टेशन देश प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है। सड़क मार्ग से भी पंचमुखी महादेव तक आसानी से पहुंचा जा सकता है। जोगिंदरनगर बसों के माध्यम से प्रदेश के अन्य प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। पंचमुखी महादेव मंदिर से मां चतुर्भुजा मंदिर के लिए भी बस और टैक्सी सेवा उपलब्ध है।
Mandi Jogindernagar से जड़ी यह पोस्ट भी पढ़ें
- जोगिंदरनगर में है बाबा बालकरूपी मंदिर, भगवान शिव के पुत्र कार्तिकेय का माने जाते हैं अवतार
- जोगिंदर नगर में बसाही धार की खूबसूरत पहाड़ी पर स्थित है मां चतुर्भुजा का पवित्र धाम
- इस जगह देवता को फल, फूल नहीं बल्कि गाड़ियों के कल पुर्जे और नंबर प्लेट चढ़ाते हैं श्रद्धालु
Web Title lord shiva temple panchmukhi mahadev in jogindernagar mandi in himachal