यूरोप का खूबसूरत देश है स्विट्जरलैंड, जिसके बारे में कहा जाता है कि धरती पर कहीं स्वर्ग है तो यहीं है। यहां चारों तरफ फैली हरियाली, खूबसूरत वादियां, बहती नदियां और झीलें स्विट्जरलैंड को जन्नत जैसा खूबसूरत बनाते हैं। दुनिया में करीब 160 पर्यटन स्थल ऐसे जिन्हें मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाता है। क्योंकि इनकी खूबसूरती स्विट्जरलैंड के समान ही है। इन्हीं 160 मिनी स्विट्जरलैंड में से एक है हिमाचल प्रदेश में स्थित खज्जियार (Khajjiar Himachal Pradesh)। खूबसूरती के मामले में यह किसी भी तरह से स्विट्जरलैंड से कम नहीं है। खज्जियार हिमाचल प्रदेश की चम्बा वैली में स्थित एक मनमोहक पहाड़ी स्थान है। देवदार के ऊंचे, हरे-भरे पेड़ों, पहाड़ों पर फैली हरियाली और खूबसूरत वादियां इसे महशूर पर्यटन स्थल बनाते हैं।
अप्रैल के महीने में भीषण गर्मी से राहत पाने और परिवार के साथ अच्छा समय बिताने के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में खज्जियार पहुंचते हैं। यहां आकर पर्यटकों को ऐसा लगता है जैसे वह किसी सपनों के शहर में आ गए हों। खज्जियार में लंबी तश्तरीनुमा झील है। सर्दियों के मौसम में जब यहां बर्फबारी होती है तो यहां का नजारा और भी खूबसूरत हो जाता है। खज्जियार में नाग देवता की पूजा की जाती है। यहां एक प्राचीन ‘खज्जी नागा मंदिर है। इस मंदिर का निर्माण 10वीं शताब्दी में किया गया था। खज्जियार का मौसम सालभर सुहाना, मनमोहक और रोमांचित करने वाला रहता है।
खज्जियार झील इस छोटे से हिल स्टेशन का मुख्य आकर्षण है। खज्जियार झील के चारों तरफ हरी-भरी मुलायम और आकर्षक घास मौजूद है। खज्जियार में कई तरह के रोमांचक खेलों का आयोजन भी किया जाता है। गोल्फ खेलने के शौकीनों के लिए भी खज्जियार एक आदर्श स्थल है। यहां आने के लिए अप्रैल से जून का मौसम बेहतरीन माना जाता है। इस समय जहां भारत के अन्य हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ती है, वहीं खज्जियार का मौसम सुहावना होता है।
कैसे पहुंचें खज्जियार
सड़क मार्ग से खज्जियार आसानी से पहुंचा जा सकता है। खज्जियार से चंबा लगभग 22 किलोमीटर और डलहौजी लगभग 53 किलोमीटर दूर है। प्रदेश के कई प्रमुख शहरों से खज्जियार के लिए बस सुविधा उपलब्ध है। खज्जियार से नजदीकी हवाई अड्डा लगभग 117 किलोमीटर दूर कांगड़ा में गगल हवाई अड्डा है। यह हवाई अड्डा नियमित उड़ानों के माध्यम से दिल्ली से जुड़ा हुआ है। खज्जियार निकटतम रेलवे स्टेशन लगभग 100 किलोमीटर दूर पठानकोट में है।
Chamba के इन प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के बारे में भी पढ़ें:
- कुदरत की नायाब खूबसूरती का आनंद लेने चंबा की ओर खींचे चले आते है पर्यटक
- दिलकश नजारों के लिए प्रसिद्ध है डलहौजी की सात तालों से मिलकर बनी सतधारा झील
- मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्राकृतिक खूबसूरती के लिए मशहूर है हिमालय की गोद में बसा डलहौजी
Web Title mini switzerland khajjiar is small hill station of himachal pradesh