कश्मीर देश विदेश के सैलानियों के लिए हमेशा से ही आकर्षण का केंद्र रहा है। इस साल बर्फबारी के साथ पर्यटक कश्मीरी लोकगीत का भी आनंद उठा सकते हैं। पर्यटन (Tourism) को बढ़ावा देने के लिए इसकी शुरुआत गुलमर्ग (Gulmarg) में हो चुकी है। पर्यटन विभाग की ओर से कश्मीर घूमने आने वाले देश विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए म्यूजिकल वीकेंड (musical weekend) का आयोजन शुरू किया है। यह व्यवस्था पहली बार गुलमर्ग में शुरू की गई है। अब यहां बर्फबारी देखने आने वाले सैलानी कश्मीरी लोकगीत, हिंदी के साथ ही इंग्लिश म्यूजिक का भी आनंद उठा सकते हैं। इसमें क्षेत्रीय कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
बर्फ से स्कल्पचर बनाने का कंपीटीशन भी होगा आयोजित
गुलमर्ग टूरिज्म के असिस्टेंट डायरेक्टर के अनुसार गुलमर्ग पर्यटन के लिए बहुत ही सटीक जगह है। खासतौर से ठंड के महीने में जब पूरा गुलमर्ग बर्फ की चादर से ढक जाता है। सैलानियों के लिए म्यूजिकल वीकेंड के साथ साथ बर्फ से स्कल्पचर बनाने का कंपीटीशन भी आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। यह सब गुलमर्ग में आने वाले सैलानियों को अच्छा अनुभव देने के लिए किया जा रहा है। जिससे पिछले साल जो नुकसान टूरिज्म सेक्टर को हुआ है, उसे ठीक किया जा सके।

Photo Source – Amar Ujala
स्नो फॉल के बाद खोले गए सभी स्की पॉइंट्स
जनवरी महीने में गुलमर्ग का तापमान माइनस 10 तक चला जाता है। देश विदेश के पर्यटकों के लिए यह समय गुलमर्ग में बर्फ देखने के लिए सबसे उचित होता है। इसलिए गुलमर्ग टूरिज्म डिपार्टमेंट ने सभी स्कीइंग पॉइंट्स को खोल दिया है। स्की पेट्रोलिंग पार्टी लगातार उन स्थानों पर पेट्रोलिंग करती है। अभी काफी सैलानियों का तांता गुलमर्ग में लगा हुआ है। कोरोना के प्रोटोकॉल एवं गाइडलाइन के साथ ही सैलानियों कहीं आने जाने की अनुमति है।
बहुत खास है गुलमर्ग
गुलमर्ग एशिया की सर्वश्रेष्ठ स्की ढलान में से एक है। यह एशिया में 7वीं सबसे अच्छी स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग जगह है और इसे सीएनएन इंटरनेशनल से सर्वश्रेष्ठ स्की गंतव्य पुरस्कार भी मिला है। गुलमर्ग में ढलान की ऊंचाई 8,700 फीट और 10,500 फीट के बीच है। यहां पर जनवरी और फरवरी माह में बर्फ की मोटाई 8 फीट तक हो जाती है, जिससे यह स्कीइंग के लिए सबसे पसंदीदा जगह बन जाती है। स्कीइंग के अलावा स्नोबोर्डिंग और टोबोगनिंग (एक प्रकार की स्लेज पर सवारी करना) भी यहां की लोकप्रिय गतिविधियां हैं। हेली-स्कीइंग (हेलीकॉप्टर से ट्रेल स्कीइंग या स्नोबोर्डिंग के लिए पहुंचना) के साथ-साथ यहां स्नो साइक्लिंग या स्नो रग्बी और स्नो बेसबॉल खेलने का भी विकल्प है।
Kashmir के इन पर्यटन स्थलों के बारे में भी पढ़ें
- LOC पर बनाया जा रहा 600 किलोमीटर लंबा हाईवे करवाएगा कश्मीर की खूबसूरत वादियों का दीदार
- मिनी कश्मीर भद्रवाह में है नागों के राजा वासुकी का मंदिर, बिना किसी सहारे के झुकी हुई है प्रतिमाएं
- अनंतनाग से 31 किलोमीटर दूर चत्पाल में बसती है कश्मीर की असली खूबसूरती
Web Tite musical weekend will be organized to promote tourism in gulmarg
(Tourism News from The Himalayan Diary)