कुल्लू-मनाली घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी है। यहां आने वाले सैलानी अब कुल्लू में ब्यास नदी में रिवर राफ्टिंग (River Rafting in Kullu) और मनाली में पैराग्लाइडिंग का आनंद ले सकेंगे। बरसात में खतरे को देखते हुए यहां साहसिक खेलों पर लगाई गई सभी तरह की रोक हटा ली गई हैं। करीब दो महीने से कुल्लू-मनाली में सभी तरह की साहसिक गतिविधियों पर रोक थी। प्रशासनिक रोक के हटते ही टूरिस्ट अब मनाली की सभी साइटों पर पैराग्लाइडिंग कर सकेंगे। मनाली में सोलंगनाला, रायसन, फलाइन आदि जगहों पर पैराग्लाइडिंग होती है।
पहले कोरोना और फिर बरसात की वजह से साहसिक गतिविधियों पर रोक के चलते कुल्लू-मनाली में टूरिज्म इंडस्ट्री पर काफी खराब असर पड़ा। अब उम्मीद जताई जा रही है कि साहसिक खेलों के शुरू होने से पर्यटन जोर पकड़ेगा। कुल्लू आने वाले अधिकांश पर्यटक रिवर राफ्टिंग का अनुभव जरूर लेते हैं। कुल्लू में रिवर राफ्टिंग और मनाली में पैराग्लाइडिंग के अलावा यहां रिवर क्रॉसिंग, ट्रैकिंग, क्लाइंबिंग जैसी कई साहसिक गतिविधियों का सैलानियों के लिए संचालन होता है। वहीं काईसधार की पहाड़ी ढलानों पर माउंटेन बाइकिंग के लिए भी काफी संख्या में देश-विदेश से साइकिलिंग के शौकीन पहुंचते हैं।
कुल्लू में रिवर राफ्टिंग के लिहाज से ब्यास नदी को काफी अनुकूल माना जाता है। यहां कई पॉइंट हैं, जहां पर राफ्टिंग के लिए सैलानी जुटते हैं। मनाली में भी कई जगहों पर पैराग्लाइडिंग के लिए पर्यटक जुटते हैं। हालांकि बरसात में राफ्टिंग के साथ ही पैराग्लाइडिंग भी खतरनाक हो जाती है। जिसकी वजह से हर साल इन पर रोक लगा दी जाती है। अब बरसात का मौसम बीत जाने के साथ ही प्रशासन ने इन पर लगी रोक हटा दी है। जिससे पर्यटन कारोबारियों के साथ ही स्थानीय युवकों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। साथ ही कुल्लू-मनाली घूमने आने वाले पर्यटकों को खूबसूरत वादियों के दीदार के साथ-साथ साहसिक गतिविधियों में शामिल होने का मौका मिलेगा।
कुल्लू के जिला पर्यटन अधिकारी के अनुसार 15 सितंबर से साहसिक गतिविधियों पर लगी रोक हटा ली गई है। इससे इलाके में पर्यटन कारोबार में तेजी देखने को मिलेगी। प्रशासन की तरफ से साहसिक गतिविधियों के संचालकों से अपील की गई है कि वह नियमों का पूरी तरह से पालन करें। ताकि सैलानियों की सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो। मौजूदा समय मेंं कुल्लू जिले में 800 राफ्ट और 300 पैराग्लाइडर पंजीकृत हैं।
Kullu के आसपास के इन पर्यटन स्थलों के बारे में भी पढ़ें:
- माउंटेन बाइकिंग और ब्रिटिशकालीन बंगलों को निहारने कुल्लू के काईसधार पहुंचते हैं देशी विदेशी सैलानी
- ट्रैकरों का स्वर्ग माना जाता है कुल्लू का चंद्रखणी पास, दिखते हैं देव टिब्बा और पीर पंजाल के शानदार नजारे
- मनाली के पास है खूबसूरत हिल स्टेशन वशिष्ठ गांव, अपने पार्टनर के साथ बिता सकतें हैं बेहतरीन लम्हे
Web Title paragliding-and-river-rafting-in-kullu