हिमाचल प्रदेश (himachal pradesh) सरकार ने धार्मिक स्थलों (religious places) के साथ साथ पर्यटन स्थल (tourism destinations) भी अनलाॅक 4 (unlock 4) के तहत खोलने की इजाजत दे दी है। अभी तक केंद्र सरकार की ओर से ही इजाजत मिली थी, लेकिन सोमवार को हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी अनलाॅक 4 के दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। कोरोना संक्रमण के चलते मार्च से ही धार्मिक स्थल बंद हैं। वहीं सरकार की ओर से जारी किए गए दिशा निर्देश के अनुसार फिलहाल सरकारी बसों से इंटरस्टेट आवाजाही नहीं हो सकेगी। ऐसे में यहां आने वाले पर्यटकों (tourists) को सफर के लिए अन्य विकल्पों का सहारा लेना पड़ सकता है।
अनलाॅक-4 एक सिंतबर से राज्य में प्रभावी हो जाएगा और 30 सितंबर तक लागू रहेगा। राज्य में भाषा, कला और संस्कृति विभाग की तरफ से जारी की जाने वाली एसओपी (स्टैंडर्ड आपरेटिंग प्रोसीजर) के तहत धार्मिक स्थलों को खोला जा सकेगा। इसके साथ ही पर्यटन इकाइयों को भी इसी एसओपी के तहत खोला जा सकेगा। जो भी लोग एक राज्य से दूसरे राज्य में यात्रा करेंगे, उन्हें निर्धारित मानदंड पूरा करने के बाद ही यात्रा की इजाजत दी जाएगी। बाहर से आने वाले सैलानियों को राज्य में प्रवेश करने के लिए ऑनलाइन अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जो भी डिटेल्स विभाग को मिलेंगी, उन लोगों को क्वारंटीन करने और उनके संपर्काें का पता लगाने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी सूचित किया जाएगा। वहीं पर्यटकों को पर्यटन विभाग की ओर से पंजीकृत होटलों में ही ठहरने की अनुमति दी जाएगी।

source – the print
जिन सैलानियों के पास दो रातों की मान्य बुकिंग होगी और राज्य में प्रवेश करने से 96 घंटे पहले की कोविड जांच की रिपोर्ट निगेटिव होगी, उन्हें क्वारंटीन में छूट मिलेगी। सरकार की ओर से यह भी साफ कर दिया गया है कि अगर कोई व्यक्ति एक राज्य से दूसरे राज्य में जाना जाहता है और साथ में सामान ले जाना चाहता है, तो उसे किसी भी तरह के परमिट या ई-पास की जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि उन्हें रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा, जिससे प्रदेश में आने वाले लोगों के संपर्क में कोई कोरोना पाॅजिटिव आता है, तो उन्हें आसानी से ट्रेस किया जा सके। अगर कोई व्यक्ति बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के राज्य की सीमा में प्रवेश करता है, तो उसे मेनुअल रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
Himachal के इन धार्मिक स्थलों के बारे में भी पढ़ें
- किन्नौर के कोठी गांव में मंदिर में रखे रथ पर विराजमान हैं शक्तिशाली और धन की देवी मां चंडिका देवी
- जोगिंदरनगर के लांगणा गांव में स्थापित है भगवान शिव की पंचमुखी चमत्कारिक प्रतिमा
- रहस्यमयी ढंग से बढ़ रहा है दरमणू महादेव शिवलिंग, एक ही शिवलिंग में होते हैं शिव परिवार के दर्शन
Web Title permission for opening of religious places in unlock 4 in himachal pradesh
(Religious News from The Himalayan Diary)