उत्तराखंड (uttarakhand) के हरिद्वार (haridwar) में देशी और विदेशी सैलानियों के लिए 15 नवंबर से राजाजी नैशनल पार्क (rajaji national park) खुलने जा रहा है। जहां सैलानी हाथी, तेंदुए, बाघ, सांभर, चीतल, पैंगोलिन और भालू सहित कई जानवरों को करीब से देख पाएंगे। यहां रोजाना 300 वाहनों को ही प्रवेश दिया जाएगा। यहां आने वाले पर्यटकों (tourists) के लिए प्रवेश शुल्क भी निर्धारित कर लिया गया है। हर साल जून में बंद होने वाला यह पार्क कोरोना संकट के चलते इस बार मार्च में ही बंद हो गया था।
राजाजी टाइगर रिजर्व हर साल 15 नवंबर को पर्यटकों के लिए खोला जाता है। जो जून तक सैलानियों के लिए खुला रहता है। इस साल भी यह अपने निर्धारित समय पर ही खोला जा रहा है। यहां आने के लिए पर्यटक ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं। इसके लिए पार्क प्रशासन ने ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। पार्क प्रशासन की ओर से पर्यटकों की सफारी के लिए 150 किलोमीटर का ट्रैक भी तैयार कर लिया है। यहां आने वाले पर्यटकों के लिए सफारी की एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी गई है।
पार्क प्रशासन की ओर से चीला, रानीपुर, मोतीचूर, मोहंड और आशारोडी रेंज में सफारी करने के लिए रोजाना 300 वाहनों को अनुमति दी जाएगी। पर्यटक अपने निजी वाहन से अंदर नहीं जा सकेंगे। केवल अधिकृत वाहनों की बुकिंग कराने के बाद ही पर्यटक पार्क में सफारी का आनंद ले सकेंगे। पार्क प्रशासन की ओर से यहां आने वाले पर्यटकों के लिए प्रवेश शुल्क भी तय कर दिया गया है। पार्क प्रशासन ने देशी सैलानियों के लिए 150 रुपये और विदेशी सैलानियों के लिए 550 रुपये प्रवेश शुल्क निर्धारित किया है।
यह पार्क 15 नवंबर को खुलने के बाद हर साल 15 जून को बंद कर दिया जाता है। 7 महीने तक इस पार्क में पर्यटकों की आवाजाही होती है। यहां बड़े ही उत्साह के साथ वन्यजीव प्रेमी पहुंचते हैं और जानवरों को करीब से देख पाते हैं। इस साल कोरोना संकट की वजह से यह जून के बजाय 4 महीने पहले मार्च को ही बंद हो गया था। उसके बाद से 15 नवंबर को पार्क के खोले जाने को लेकर सहमति बनी है। पार्क प्रशासन की ओर से 10 नवंबर तक सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी। सफारी के लिए ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो गई है।
Uttarakhand में इन जगहों के बारे में भी जानें
- इस मंदिर में चोरी करने पर पूरी होती है मनोकामना, 51 शक्तिपीठों में से एक है चूड़ामणि देवी मंदिर
- उत्तराखंड के कांकुल दर्रे के पास है पवित्र कागभूशुंडी ताल, यहीं पर सबसे पहले सुनाई गई थी रामायण
- ऋषिकेश की चौरासी कुटिया ने दिलाई भारतीय योग को खास पहचान, बीटल्स बैंड ने ली थी ध्यान की दीक्षा
Web Title rajaji national park will open on 15 november
(Tourism News from The Himalayan Diary)