अगर आप रोहतांग पास घूमने का मन बना रहे हैं, तो आपको अगले छह महीने के लिए इस प्लान को टालना पड़ेगा। रोहतांग पास को आवाजाही के लिए पूरी तरह से बंद (Rohtang Pass Closed 2021) कर दिया गया है। अब मनाली से 13 किलोमीटर दूर कोठी से आगे गाड़ियां नहीं जा सकेंगी। सिर्फ आर्मी, पुलिस और इमरजेंसी सर्विस में शामिल गाड़ियों को ही यहां से आगे जाने के अनुमति होगी। जिला प्रशासन ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। साथ ही प्रशासन ने सैलानियों की सुविधा के लिए बनाई गई ऑनलाइन परमिट की वेबसाइट भी बंद कर दी है ।
जिला प्रशासन ने यह निर्णय बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (बीआरओ) के इस संबंध में सतर्क करने पर लिया है। तापमान में हो रही गिरावट के चलते नालों का पानी जमने और सड़कों पर फिसलने का खतरा काफी बढ़ गया है। बीआरओ ने प्रशासन को भेजी रिपोर्ट में कहा है कि तापमान कम होने और मौसम प्रतिकूल होने के चलते रोहतांग पास जाने वाले मार्ग पर कई जगह पानी जम रहा है। ऐसे में सड़क से वाहनों के फिसलने का खतरा काफी बढ़ गया है।
रोहतांग पास हिमाचल प्रदेश में 13050 फीट की ऊंचाई पर है और कुल्लू जिले को लाहौल-स्पिति से जोड़ता है। यह दर्रे की खूबसूरती को देखते हुए हजारों सैलानी हर साल बर्फबारी और घुमावदार रास्तों का मजा लेने के लिए यहां पहुंचते हैं। दिवाली के बाद हुई बर्फबारी के बाद यहां पर्यटकों की संख्या काफी बढ़ रही थी। ऐसे में तापमान के कम होने से इन रास्तों पर सैलानियों का निकलना कभी भी जोखिम भरा हो सकता था। हालांकि लाहौल को जोड़ने वाले अटल रोहतांग टनल खुली हुई है। करीब 9 किलोमीटर लंबी अटल रोहतांग टनल अक्टूबर 2020 में खोली गई थी।
हिमाचल प्रदेश में भले ही तापमान लगातार गिर रहा है, लेकिन अभी नवंबर में बर्फबारी के आसार नहीं दिख रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार ऊपरी पहाड़ी इलाकों में तापमान शून्य से भी नीचे चले जाने के बावजूल अगले एक सप्ताह तक मौसम साफ रहने का अनुमान है। मनाली और डलहौजी में नवंबर महीने में सर्दियों की शुरुआत में ही बर्फ गिर चुकी है। हालांकि शिमला में 1995 के बाद नवंबर में कभी बर्फबारी नहीं हुई है।
Rohtang Pass के आसपास के इन पर्यटन स्थलों के बारे में भी पढ़ें:
- रोमांच से भरपूर ट्रिप का आंनद लेना है तो आइए हिमाचल के सोलंग
- मनाली के पास है खूबसूरत हिल स्टेशन वशिष्ठ गांव, अपने पार्टनर के साथ बिता सकतें हैं बेहतरीन लम्हे
- रोहतांग दर्रे पर सालभर पर्यटक निहार सकेंगे बर्फीली वादियां, अटल टनल के बाद पर्यटकों को मिलेगी रोपवे की सौगात
Web Title rohtang pass closed 2021
(Tourism News from The Himalayan Diary)