अब जल्द ही पर्यटक पूरे साल हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल रोहतांग दर्रे के खूबसूरत नजारों का आनंद ले पाएंगे। दरअसल रोहतांग दर्रे पर साढ़े सात किलोमीटर लंबा रोप-वे (Rohtang Pass Ropeway) बनाया जा रहा है। इसके निर्माण के बाद पर्यटक साल भर रोहतांग दर्रे पर होने वाली बर्फबारी का लाइव नजारा देख पाएंगे। हिमाचल प्रदेश सरकार के इस महत्वाकांक्षी रोप-वे निर्माण के लिए मनाली-रोहतांग रोप-वे कंपनी ने 2 करोड़ 30 लाख रुपये का एनपीबी जमा करवा दिया है। अभी रोप-वे का निर्माण शुरू होने में कुछ औपचारिकताएं बाकी हैं। जल्द ही बची हुई औपचारिकताओं को भी पूरा कर लिया जाएगा।
तीन पड़ावों में होगा निर्माण
रोहतांग दर्रे पर बनने वाले रोप-वे का निर्माण तीन पड़ावों में किया जाएगा। पहला पड़ाव टर्मिनल कोठी से गुलाबा, दूसरा गुलाबा से मढ़ी और तीसरा मढ़ी से रोहतांग दर्रे तक कुल साढ़े सात किलोमीटर के रोप-वे का निर्माण किया जाएगा। पर्यटन विभाग को उम्मीद है कि रोप-वे निर्माण कार्य पूरा होने के बाद कुल्लू मनाली के पर्यटन कारोबार को उछाल मिलेगा। देश-विदेश के पर्यटकों के बीच यह रोप-वे आकर्षण का केंद्र बनेगा। कुल्लू के जिला पर्यटन अधिकारी के अनुसार रोपवे कंपनी ने निर्माण के लिए 2 करोड़ 30 लाख रुपये राशी सरकार के पास जमा करवाई है।
अत्याधुनिक तकनीक से बनने वाले रोहतांग रोप-वे का निर्माण होने से पर्यटन उद्योग को बहुत बढ़ावा मिलेगा। बता दें कि रोहतांग दर्रे पर हर साल सर्दियों में करीब 35 से 40 फीट बर्फ पड़ती है। इस कारण दर्रे से वाहनों के आने-जाने पर रोक लगा दी जाती है। बर्फबारी के कारण छह माह के लिए यह दर्रा बंद हो जाता है। रोहतांग रोप-वे के बनने के बाद से पर्यटकों को यहां पहुंचने में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। रोप-वे बनने से पर्यटक बर्फबारी के बीच भी रोहतांग दर्रे के मनमोहक नजारों का आनंद ले पाएंगे।
Rohtang Pass Ropeway
- नए साल पर पर्यटकों के स्वागत के लिए औली तैयार, परोसे जाएंगे गढ़वाली व्यंजन
- नए साल का जश्न मनाने मसूरी जाने वाले पहले एक बार जरूर चेक कर लें ट्रैफिक डायवर्जह प्लान
- डेढ़ साल में पूरा हो जाएगा मनाली हाईदे पर मंडी में टनल का निर्माण, पर्यटकों को मिलेगी बड़ी राहत