हिमाचल प्रदेश (himachal pradesh) में वैसे तो कई लोकप्रिय पर्यटन स्थल हैं। लेकिन कुछ पर्यटन स्थल ऐसे भी हैं जो अपनी अद्भुत प्राकृतिक खूबसूरती से पर्यटकों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं। ऐसा ही एक खूबसूरत पर्यटन स्थल (beautiful tourist destination) है हिमाचल प्रदेश की कोटखाई बेल्ट के बीच बसा रुखाला (rukhala)। यह पर्यटन स्थल तेजी से पर्यटकों के बीच खास जगह बना रहा है। यह जगह अपनी मनोहर सुंदरता, सेब के बागों और अतिथि सत्कार के लिए जानी जाती है। यहां के अन्य आकर्षण वह गांव हैं, जो अब धरोहर के रूप में बदल दिए गए हैं। शहर की भागदौड़ से दूर रुखाला में पर्यटक प्राकृतिक शांति की तलाश में आते हैं।
ताजी हवा और खूबसूरत दृश्य
प्रकृति से प्यार करने वाले लोगों के लिए रुखाला एक आदर्श पर्यटन स्थल है। यहां दिसंबर और जनवरी के समय सेब और बेर के बगीचों में गुलाबी और हरे फल नजर आ आते हैं। यहां पर्यटक हरे बगीचों के बीच समय बिताते हैं और खुद को प्रकृति के ज्यादा करीब महसूस करते हैं। यहां की दिलकश प्राकृतिक खूबसूरती किसी का भी मन मोह लेने के लिए काफी है। यहां साफ ताजी हवा और सुखदायक दृश्य पर्यटकों को असीम शांति प्रदान करते हैं। इसके अलावा ट्रैकिंग करने के लिए भी रुखाला एक आदर्श पर्यटन स्थल है। यहां की प्राकृतिक खूबसूरती के बीच ट्रैकिंग करना एक खूबसूरत अहसास प्रदान करता है।

Source – Homestays of India
किआरी मंदिर और दीओरी मंदिर
रुखाला आने के बाद पर्यटक किआरी मंदिर और दीओरी मंदिर भी जा सकते हैं। आप ट्रैकिंग करते हुए हरे भरे जंगल और ग्रामीण फार्महाउस से गुजरते हुए इन मंदिरों तक पहुंच सकते हैं। खास बात यह है कि दोनों मंदिरों के बीच की दूरी महज दो किलोमीटर है। दीओरी मंदिर रुखाला से 12 किलोमीटर की दूरी पर है। किआरी मंदिर 300 साल पुराना स्मारक है, जो देवी दुर्गा को समर्पित है। ‘सिडको’ यहां का प्रसिद्ध स्थानीय व्यंजन है। यह व्यंजन मूल रूप से एक गेहूं, दाल, मसाले और अफीम के बीज से बना होता है। रुखाला आने का सबसे सही समय गर्मी के मौसम को माना जाता है। जब देश के अन्य हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही होती है, तब रुखाला का वातावरण शीतल रहता है। हालांकि, ठंड के मौसम में भी यहां आया जा सकता है, क्योंकि यह मौसम भी यहां सुखद रहता है।
कैसे पहुंचें रुखाला
रुखाला रेलमार्ग और सड़कमार्ग से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। राजधानी शिमला से रुखाला की दूरी लगभग 65 किलोमीटर है। शिमला से रुखाला पहुंचने के लिए बस और टैक्सी की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा शिमला सड़क मार्ग से दिल्ली और चंडीगढ़ से भी जुड़ा हुआ है। रुखाला से नजदीकी रेलहेड है, जो कालका-शिमला लाइन के अंतर्गत आती है। रुखाला से कालका रेलवे स्टेशन की दूरी लगभग 138 किलोमीटर है। कालका रेलवे स्टेशन देश के कई प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है।
इन लोकप्रिय खबरों के बारे में भी पढ़ें
- श्रीनगर से 86 किलोमीटर दूर एकांत और अनछुई खूबसूरती का धनी है चत्पाल
- बर्फीले पहाड़ों के बीच स्थित उत्तराखंड का यह खूबसूरत गांव, प्रसिद्ध है ऑफबीट डेस्टिनेशन के लिए
- शिमला से 34 किलोमीटर दूर बेहद खूबसूरत पिकनिक स्पॉट साधुपुल किसी स्वर्ग से कम नहीं
Web Title rukhala is beautiful tourist destination of himachal pradesh