विश्व धरोहर में शामिल शिमला-कालका रेलवे लाइन (shimla kalka railway line) पर सफर करने वाले पर्यटकों को नए साल पर रेलवे विभाग की तरफ बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। अब जल्द ही यह रोमांचक सफर कम समय में पूरा होगा। दरअसल रेलवे विभाग साल 2020 से शिमला-कालका रेलवे मार्ग पर दौड़ने वाली ट्रेन की रफ्तार 30 किलोमीटर प्रति घंटा करने जा रहा है। अब तक शिमला-कालका रेलवे मार्ग पर ट्रेन 25 किलोमीटर प्रति घंटा से चलती थी। इस रफ्तार से कालका से शिमला की 96 किलोमीटर की दूरी तय करने में ट्रेन को पांच घंटे लगते थे। अब ट्रेन की स्पीड 30 किलोमीटर प्रतिघंटा होने पर यह दूरी करीब 4 घंटे में तय हो सकेगी।
मोडिफाइड कोचों के साथ जल्द होगा फाइनल ट्रायल
ट्रेन की रफ्तार बढ़ाने के लिए सात मोडिफाइड कोचों के साथ फाइनल ट्रायल किया जाएगा। विभाग कोचों को मॉडिफाइड करने में तेजी से लगा हुआ है। अभी तक चार कोच मॉडिफाइड किए जा चुके हैं, वहीं तीन कोचों को भी जल्द ही मॉडिफाइ कर दिया जाएगा। आरडीएसओ (रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड्स ऑर्गेनाइजेशन) लखनऊ ने पहले ही शिमला-कालका रेलवे मार्ग पर 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेन चलाने की अनुमति दे दी है। हालांकि इस ट्रैक पर 48 डिग्री तक के तीव्र घुमावदार मोड़ों और हर सौ, डेढ़ सौ मीटर पर टनल के कारण ट्रेन की स्पीड बढ़ाने में दिक्कत पेश आ सकती है।
स्टीम इंजन को ज्यादा दूरी तक चलाने पर विचार
बता दें कि शिमला-कालका रेलवे मार्ग पर ट्रेन की रफ्तार बढ़ाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की थी। इस दौरान रेल मंत्री ने मुख्यमंत्री को ट्रेन की स्पीड 25 से बढ़ाकर 35 किलोमीटर प्रतिघंटा करने का आश्वासन दिया था। दूसरी तरफ उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने कहा कि कोच मॉडिफाइड करने के बाद ट्रेन की रफ्तार 30 किलामीटर प्रति घंटे रखी जा सकती है। अगर संभावना बनी तो रफ्तार बढाई जा सकती है। उन्होंने शिमला हेरिटेज रेल लाइन पर चलने वाले स्टीम इंजन को ज्यादा दूरी तक चलाने के बारे में विचार करने की भी बात कही, ताकि ज्यादा से ज्यादा पर्यटक इसके रोमांच को अनुभव कर सकें।
shimla kalka railway line
- शीतकाल के लिए बंद हुआ गंगोत्री नैशनल पार्क, सैलानियों को अब करना होगा अप्रैल तक इंतजार
- पहाड़ों पर पैराग्लाइडिंग होगी ज्यादा सुरक्षित, नए नियमों के साथ बनाया गया नया ‘टाइम-टेबल’
- अमिताभ बच्चन को भाई मनाली की सादगी, रणबीर कपूर-आलिया ने की पर्यटन नगरी की सैर