चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने, अपने परिवार के साथ कुछ अच्छा समय बिताने और प्रकृति की खूबसूरती के दीदार करने के लिए हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक पहाड़ों की सैर करते हैं। खूबसूरत पर्यटन स्थलों का आनंद लेने के लिए हर साल बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भी पहुंचते हैं। भारत में कई हिल स्टेशन हैं जहां पर्यटकों की सुविधा के लिए टॉय ट्रेन (Toy Trains of India) चलती हैं। आसमान से होती बर्फ की बारिश, बर्फ की चादर से ढकी खूबसूरत वादियां, हरे-भरे जंगल और चाय के बागानों के बीच से टॉय ट्रेन में बैठकर गुजरना बहुत रोमांचक अनुभव होता है। खासकर अपने परिवार के साथ टॉय ट्रेन में बैठने का अनुभव शानदार होता है। आइये हम आपको बताते हैं भारत के कुछ हिल स्टेशन के बारे में, जहां आप टॉय ट्रेन का लुफ्त उठा सकते हैं।
कालका-शिमला टॉय ट्रेन
पर्यटकों के सबसे पसंदीदा प्रदेशों में से एक हिमाचल प्रदेश में कालका से शिमला के बीच चलने वाली टॉय ट्रेन में सफ़र करना अनोखा अनुभव प्रदान करता है। इस ट्रेन को यूनेस्को ने साल 2008 में वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल किया था। कालका-शिमला टॉय ट्रेन की शुरुआत 9 नवंबर, 1903 को हुई थी। यह ट्रेन कालका से नैरो गेज लेन पर पहाड़ियों के घुमावदार रास्तों से होते हुए शिमला तक पहुंचती है। इस दौरान पर्यटक प्राकृतिक खूबसूरती और बर्फ से ढके पहाड़ों का अच्छे से दीदार कर सकते हैं।
दार्जिलिंग हिमालयन टॉय ट्रेन
न्यू जलापाईगुड़ी से दार्जिलिंग के बीच चलने वाली इस टॉय ट्रेन को यूनेस्को ने दिसंबर 1999 में विश्व विरासत का दर्जा दिया था। लगभग 78 किलोमीटर के इस सफ़र को पर्यटक कभी नहीं भूल पाएंगे। इस ट्रेन के सफ़र के बिना दार्जिलिंग की यात्रा अधूरी है। पहाड़ों की रानी के रूप में मशहूर दार्जिलिंग में पर्यटकों के लिए देखने को काफी कुछ है। इस ट्रेन में बैठकर पर्यटक प्रकृति की खूबसूरती का करीब से आनंद ले सकते हैं।
नीलगिरि माउंटेन रेलवे
अन्य दो टॉय ट्रेन की तरह नीलगिरि माउंटेन रेलवे भी एक वर्ल्ड हेरिटेज साइट है। यह भारत में सबसे धीमी गति से चलने वाली टॉय ट्रेन है। इसकी रफ़्तार 10 से 16 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है। आप चाहें, तो आराम से नीचे उतर कर कुछ देर टहल कदमी कर वापस इसमें आकर बैठ भी सकते हैं। हरे-भरे जंगलों के बीच से गुजरती मेट्टुपालियम-ऊटी नीलगिरि पैसेंजर ट्रेन में बैठना वाकई रोमांचक होता है। इसी टॉय ट्रेन पर फिल्म अभिनेता शाहरुख़ खान द्वारा अभिनीत मशूहर गाना चल छइयां-छइयां फिल्माया गया था।
Himachal Pradesh के इन हिल स्टेशनों के बारे में भी पढ़ें:
- बर्फ से ढके पहाड़ और गहरी घाटियां, हिमाचल का बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है नारकंडा
- सारचू की हसीं वादियों में खुले आसमान के नीचे गुजारें यादगार रात, फाइव स्टार को भूल जाएंगे
- ट्रैकर्स के लिए पहली पसंद है लाहौल स्पिति में दिलकश नजारों से भरपूर मियार घाटी
Web Title some-special-toy-trains-of-india
(Tourists Destinations from The Himalayan Diary)
(For Latest Updates, Like our Twitter & Facebook Page)