उत्तराखंड (uttarakhand) में रुड़की (roorkee) से 19 किलोमीटर की दूरी पर चुड़ियाला गांव में 51 शक्तिपीठों (shaktipeethas) में से एक सिद्ध पीठ चूड़ामणि देवी (chudamani) का मंदिर (temple) है। यहां लोग चोरी करने के लिए भी जाते हैं। मान्यता है कि यहां चोरी करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। खासतौर से मंदिर में दंपति पुत्र प्राप्ति की मनोकामना के लिए जाते हैं। मनोकामना पूरी होने पर उन्हें दोबारा दर्शन के लिए यहां आना पड़ता है।
कई कथाओं और ग्रंथों के अनुसार चूड़ामणि देवी मंदिर देवी सती के 51 शक्तिपीठों में से एक है। यहां पर देवी का चूड़ा गिरा था। इसी वजह से यह मंदिर चूड़ामणि देवी के नाम से प्रसिद्ध है। ऐसी भी मान्यता है कि एक बार लंढौरा रियासत के राजा शिकार करने के लिए जंगल में गए थे। जहां उन्हें घूमते हुए माता की पिंडी के दर्शन हुए। राजा के कोई पुत्र नहीं था, ऐसे में राजा ने माता से बेटे के लिए मन्नत मांगी। मन्नत पूरी होने पर राजा ने स्वेच्छा से इस मंदिर का निर्माण 1805 में करवाया था।
चोरी करने पर होता है बेटा
यहां के लोगों का मानना है कि जिन लोगों को बेटे की चाहत होती है, उन्हें जोड़े से मंदिर में आकर माता के चरणों से लकड़ी का गुट्टा चुरा कर अपने साथ ले जाना चाहिए। ऐसा करने से बेटा पैदा होता है। मन्नत पूरी होने पर अपने बच्चे के साथ माता-पिता को यहां दोबारा माथा टेकने के लिए आना होता है। इसके साथ ही जो टुकड़ा यहां से वह ले जाते हैं, उसे वापस अपने बेटे के हाथों देवी के चरणों में अर्पित करवाना पड़ता है।
ऐसे पहुंचें चूड़ामणि मंदिर
इस मंदिर तक रेल मार्ग से पहुंचने के लिए रुड़की रेलवे स्टेशन तक जाना होगा। यहां से 19 किलोमीटर की दूरी पर मंदिर स्थित है। रुड़की से किसी बस या टैक्सी की मदद से यहां तक आसानी से पहुंचा जा सकता है। हालांकि चूड़ियाला स्टेशन पर ट्रेन आती है, लेकिन यहां केवल पैसेंजर गाड़ियां ही रुकती हैं। रोडवेज बस से रुड़की से भगवानपुर तक आना पड़ेगा। यहां से नजदीक में मंदिर स्थित है।
Roorkee के आसपास की इन जगहों के बारे में भी पढ़ें
- भगवान शिव को पाने के लिए हरिद्वार के इस स्थान पर माता पार्वती ने की थी तपस्या
- हरिद्वार में है दक्ष महादेव मंदिर, यहां मां सती ने किया था अपने जीवन का त्याग
- देहरादून की इस जगह पर है कुदरत का करिश्मा, कुएं से निकलता है औषधीय गुणों वाला खट्टा पानी
- मात्र ढाई घंटे में तय होगा दिल्ली से देहरादून का फासला, जल्द ही बनेगा एलिवेटेड एक्सप्रेस-वे
Web Title stealing in one of the 51 shaktipeethas chudamani devi temple roorkee in uttarakhand fulfills desire