इन दिनों लाहौल स्पीति व मनाली के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रोहतांग, कुंजम, बाराचाला और शिंकुला दर्रे में दो से ढाई फीट तक बर्फ पड़ रही है।
atal rohtang tunnel
दिसंबर तक लाइन बिछाने का काम पूरा हो जाने के बाद एक बार फिर से पर्यटकों के लिए शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। इससे पहले अटल टनल से होकर गुजरने वाले पर्यटकों को नए शेड्यूल का ध्यान रखना होगा।
रोजाना दो घंटे बंद रहेगी अटल टनल रोहतांग, डीजल पेट्रोल के टैंकरों को अभी नहीं मिलेगा प्रवेश
by Team THDअटल टनल के अंदर कुछ काम अभी अधूरा रह गया है, जिसे पूरा करने के लिए रोज दो घंटे का समय निर्धारित किया गया है। इन दो घंटों में कोई भी वाहन अंदर नहीं आ सकेगा। इसके अलावा डीजल पेट्रोल के टैंकरों को टनल पार करने के लिए बीआरओ से अनुमति लेनी होगी।
लाहौल और लद्दाख के पहाड़ों पर नए युग की शुरुआत, पीएम ने देश को समर्पित की अटल टनल रोहतांग
by Team THDअटल टनल के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निगम की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमें 15 बुजुर्ग यात्री बैठे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है। इसका लोकार्पण मेरा सौभाग्य है।
Atal Tunnel Rohtang: लाहौल के सिस्सू में पीएम नरेंद्र मोदी रैली को करेंगे संबोधित, निरीक्षण करने पहुंचे रक्षामंत्री
by Team THDसाउथ पोर्टल में टनल के लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री सिस्सू में 200 लोगों को संबोधित करने के लिए पहुंचेंगे। सिस्सू में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और तकनीकी शिक्षा मंत्री डा. रामलाल मारकंडा मौजूद रहेंगे।
हिमाचल में पहुंचे परियोजना निदेशक हरपाल सिंह की ओर से यह बताया गया कि अटल टनल के पास 13.5 किलोमीटर लंबी सुरंग बनाकर तैयार की जाएगी। इसके लिए मनाली में परियोजना की समीक्षा बैठक भी हो चुकी है।
Atal Rohtang Tunnel : इंतजार की घड़ियां हुई खत्म, 29 सितंबर को उद्घाटन करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी
by Team THDइस टनल के बन जाने से लाहौल की मनाली से 47 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी। इतना ही नहीं सालभर लाहौल-स्पीति जाने के लिए रास्ता भी खुला रहेगा। अभी तक केवल 6 महीने के लिए ही लाहौल स्पीति का संपर्क शेष दुनिया से रहता था। सर्दियों के दिनों में यह संपर्क टूट जाता था।
- 1
- 2