हाईवे पर हर 20 से 25 किलोमीटर पर ऑक्सीजन पॉर्लर खोले जाएंगे। जहां ऑक्सीजन की व्यवस्था के साथ साथ स्वास्थ्य सेवाएं, कूड़े का भी प्रबंधन होगा। ये इंफ्रास्ट्रक्चर सरकार बनाएगी, जिसे स्थानीय गांव के लोग चलाएंगे।
Tag:
ladakh tourism
लद्दाख में निम्मू-दारचा-लेह को जोड़ने वाले नए राजमार्ग को जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। यह सड़क 280 किलोमीटर लंबी है। इस सड़क से जाने पर लोगों को 5 से 6 घंटे कम समय लगेगा। इस सड़क से कई छोटी छोटी सड़कों को जोड़ने का काम भी किया जा रहा है।
कारगिल में अधिकतर पर्यटक आने के लिए उत्सुक हाेते हैं क्याेंकि यहां हुए युद्ध की संजीव तस्वीरे उन्हें देखने काे मिलती हैं। पर्यटकाें काे कारगिल में मठों, हरे-भरे मैदान, नदी की घाटियां, ट्रेकिंग और अन्य कई तरह की आकर्षित जगहें देखने काे मिलती हैं।
लद्दाख की नुब्रा घाटी में हाेता है बर्फीले रेगिस्तान का सफर, दुनिया भर से आते हैं सैलानी
by THD Teamयहां का मशहुर पर्यटन स्थल नुब्रा घाटी लेह से करीब 150 किमी की दूरी पर है। नुब्रा एक खूबसूरत घाटी है। सियाचिन ग्लेशियर से निकलने बाली नुब्रा नदी के नाम पर ही इस घाटी का नाम रखा गया है।