घाटी खुलने के पहले दिन 75 सैलानियों के पहले जत्थे को 1 जून की सुबह हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र के डीएफओ ने रवाना किया। इनमें स्पेन की 12 महिला सैलानियों का ग्रुप भी शामिल है।
Uttarakhand Tourism
The opening of the bridge is expected to bring back life for around 2.5 Lakh people as the bridge will considerably shorten the distance between Pratapnagar and Tehri.
This road is expected to shorten the distance between these two cities and bring it down to just 180 kilometers. This will shorten the travel time to just two and a half hours
कुल 125 चोटियों में 12 अभी ट्रैकिंग के लिए खुली हैं, जबकि दूसरी चोटियों को पर्वतारोहण की अन्य गतिविधियों के लिए खोला गया है। नई चोटियों के साथ ही पहले से खुली चोटियों के लिए होने वाले पर्वतारोहण अभियानों में परमिट तुरंत जारी होना है।
विदेशों में मोटर कैरावैन का कांसेप्ट खूब प्रचलित है। सैलानी ऐसे वाहनों से सैर पर जाते हैं और प्राकृतिक नजारों का दीदार करने के बाद इन्हीं में रहते भी हैं। अब उत्तराखंड में भी इसी के तर्ज पर नई शुरुआत होने जा रही है।
फिश एंगलिंग के लिए जिला पर्यटन विभाग और मत्स्य पालन विभाग द्वारा योजना तैयार की गई है। विभाग ने फिश एंगलिंग के लिए जिले में अलकनंदा, नंदाकिनी, रामगंगा, निगोल नदी और पिंडर नदी का चयन किया है।
अब उत्तराखंड में भी होंगे स्नो लेपर्ड के दीदार, फरवरी में 30 सैलानियों के लिए करवाए जाएंगे चार टूर
by THD Teamहिमाचल प्रदेश और लद्दाख की तर्ज पर उत्तराखंड में भी स्नो लेपर्ड टूर का आयोजन करने का मकसद हिम तेंदुओं को पर्यटन से जोड़ना है। अभी प्रयोग के तौर पर उत्तरकाशी में चार टूर आयोजित किए जा रहे हैं।
क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर नैनीताल में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। पर्यटक इस दौरान अपने परिवार के साथ छुट्टी बिताने आते हैं। इन मौकों पर नैनीताल के बाजारों में काफी भीड़ भी देखने को मिलती है।