हिमाचल प्रदेश (himachal) की राजधानी शिमला (shimla) में पिछले दिनों हुई बर्फबारी (snowfall) के बाद यहां पर्यटकों (tourists) की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। बड़ी पर्यटक बर्फबारी का आनंद लेने के लिए संख्या में शिमला पहुंच रहे है। इसके अलावा न्यू ईयर (new year) और क्रिसमस (christmas) को लेकर भी पर्यटकों का खासा रुझान देखने को मिल रहा है। राजधानी शिमला में अभी से क्रिसमस और नव वर्ष के उत्सव को लेकर पर्यटकों की भीड़ जुटने लगी है। आने वाले एक या दो दिन में इसमें और भी तेजी आएगी। क्रिसमस और नव वर्ष के चलते अब तक 70 फीसदी होटलों (hotels) की एडवांस बुकिंग (advance booking) हो चुकी है। हाल यह है कि शिमला में ज्यादातर निजी होटल बुक हो गए हैं, जबकि राज्य पर्यटन निगम के होटल भी पर्यटकों ने बुक करवा लिए हैं।
पर्यटकों के बीच सबसे ज्यादा मांग 24 से लेकर 31 दिसम्बर तक की है। कई होटलों में अभी तक बुकिंग के लिए कॉल आ रहे है। हाउसफुल होने के कारण कई होटलों के प्रबंधकों को मना करना पड़ रहा है। पर्यटकों के रुख से होटल कारोबारियों के चेहरे भी खिल गए है। शिमला के अलावा मनाली, डलहौजी और धर्मशाला में भी बड़े पैमाने पर पर्यटक एडवांस बुकिंग करवा रहे है। पर्यटन सीजन होने के कारण होटलियर 30 से 35 फीसदी तक छूट दे रहे हैं। जहां एक तरह पर्यटक अपने परिवार के साथ क्रिसमस और न्यू ईयर का मजा लेने के लिए शिमला सहित अन्य पर्यटन स्थलों का दौरा कर रहे हैं, वहीँ दूसरी तरफ होटल प्रबंधकों ने भी पर्यटकों की सुविधाओं को देखते हुए विशेष तैयारी कर ली है।
क्रिसमस नाइट से लेकर न्यू ईयर नाइट तक पर्यटकों को हिमाचली, पंजाबी, साउथ इंडियन सहित अनेक प्रकार के व्यंजन परोसे जाएंगे। इसके अलावा मनाली में पर्यटन विकास निगम के होटल क्लब हाउस में मंगलवार रात को क्रिसमस क्वीन चुनी जाएगी। यहां कपल डांस, लेमन डांस के अलावा बच्चों के लिए कई स्पर्धाएं होंगी। 24 दिसंबर से 1 जनवरी तक शिमला के होटल हॉली-डे होम में हिमाचली फूड फेस्टिवल का आयोजन होगा। राज्य पर्यटन विकास निगम की महाप्रबंधक के अनुसार क्रिसमस और नव वर्ष पर पर्यटकों को लुभाने के लिए निगम के होटलों में बेहतरीन व्यवस्थाएं प्रदान की जाएंगी।
Shimla के आसपास के इन खूबसूरत जगहों के बारे में भी पढ़ें
- फिशिंग और सेब के लिए प्रसिद्ध है शिमला जिले में पब्बर नदी के तट पर बसा रोहडू
- अविस्मरणीय सौंदर्य से भरपूर शिमला की सबसे ऊंची चोटी चांशल की यात्रा में एडवेंचर का मजा
- शिमला के नजदीक तत्तापानी में देखने को मिलता है कुदरत का अनोखा चमत्कार, गर्म पानी में नहाने से मिलता है स्वास्थ्य लाभ
Web Title tourists are reaching shimla to celebrate new year and christmas
(Tourism News from The Himalayan Diary)