उत्तराखंड (Uttarakhand) में पर्यटन (tourism) और तीर्थाटन (religious tourism) को बढ़ावा देने के लिए पर्यटक प्रोत्साहन कूपन योजना शुरू करने जा रही है। इसके तहत राज्य में आने वाले पर्यटकों (tourists) को कोविड के नियमों का पालन करते हुए होटल व होम स्टे में तीन दिन ठहरने पर अधिकतम 25 प्रतिशत या एक हजार रुपये की छूट (discount) दी जाएगी। होटल व होम स्टे मालिकों को इसकी प्रतिपूर्ति मुख्यमंत्री राहत कोष से की जाएगी। कैबिनेट से इस योजना को मंजूरी मिल गई है।
इन क्षेत्रों में लागू होगी कूपन योजना
छूट का लाभ सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग पर ही मिलेगा। जिसके बाद कूपन के माध्यम से गढ़वाल मंडल पर्यटन विकास निगम, कुमाऊं मंडल पर्यटन विकास निगम के साथ ही निजी होटल और होम स्टे में कमरे के बिल में छूट दी जाएगी। पर्यटकों को इससे उत्तराखंड में घूमने का मौका मिलेगा जो यहां घूमने का प्लान बना रहे थे। अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही सरकार का अनुमान है कि सितंबर, अक्तूबर और नवंबर में प्रदेश में आने वाले पर्यटकों की संख्या 20 प्रतिशत बढ़ सकती है। योजना में दी गई छूट से संभावित पर्यटकों के आधार पर 9.82 करोड़ अतिरिक्त आर्थिक व्यय होगा।
होटल व होम स्टे मालिकों को छूट की राशि विभागीय अनुमोदन के बाद 15 दिन के भीतर उपलब्ध कराई जाएगी। कूपन का लाभ प्रति बुकिंग-प्रति रात्रि ई-पास व कूपन की वैद्यता के दिन तक देय होगा।
योजना में ये होंगे पात्र
- कम से कम तीन दिन के लिए उत्तराखंड भ्रमण पर आने वाले पर्यटक
- वर्तमान नियमों के तहत राज्य के धामों की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु
- कोविड के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए आने वाले सैलानी
यहां होगी मान्य
- देहरादून जिले में मसूरी, चकराता व ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र
- हरिद्वार जिले में हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र
- पौड़ी में कोटद्वार को छोड़ समस्त क्षेत्र
- नैनीताल में काठगोदाम व हल्द्वानी को छोड़कर सभी क्षेत्र
- ऊधमसिंह नगर को छोड़ शेष समस्त जिले (प्रतिबंधित क्षेत्र को छोड़कर)
Uttarakhand की इन जगहों के बारे में पढ़ें
- प्राकृतिक खूबसूरती से लबरेज एक अद्भुत धार्मिक और पर्यटन स्थल है जोशीमठ
- दारमा घाटी के दुग्तू गांव से नजर आता है पंचाचूली चोटियों का मंत्रमुग्ध करने वाला नजारा
- Harsil के पास हिमालय की गोद में बसा है खूबसूरत बगोरी, लकड़ी के मकानों और सेब के बागानों के लिए है प्रसिद्ध
Web Title tourists will get 25 percent discount in uttarakhand
(Tourism News from The Himalayan Diary)