उत्तराखंड (uttarakhand) सरकार ने चारधाम यात्रा 2020 (chardham yatra 2020) के द्वार देश के सभी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए हैं। इससे पहले सरकार ने जुलाई में केवल उत्तराखंड के श्रद्धालुओं को ही चारधाम की यात्रा की इजाजत दी थी। अगर देश के अन्य राज्यों के श्रद्धालु चारधाम की यात्रा करना चाहते हैं, तो उन्हें कुछ जरूरी नियमों व दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। इसके बाद ही श्रद्धालु यात्रा कर सकेंगे।
चारधाम की यात्रा शुरू करने से पहले श्रद्धालुओं को उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड की वेबसाइट पर पंजीकरण करने के साथ ही 72 घंटे पहले की कोरोना वायरस निगेटिव की रिपोर्ट, आईडी प्रूफ अपलोड करना होगा। सरकार ने साफ कहा है कि यात्रा के दौरान कोविड 19 को लेकर सामान्य आदेश भी लागू रहेंगे। जो श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंचकर निर्धारित क्वारंटीन अवधि को पूरा कर चुके होंगे, वह भी यात्रा कर सकेंगे।

Source – Patrika News
चारधाम यात्रा की दौरान ऐसे लोगों की जांच नहीं की जाएगी, जो कोरोना वायरस से जूझने के बाद उसे हरा चुके हैं। ऐसे लोगों को क्वारंटीन भी नहीं किया जाएगा। यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को आईसीएमआर से मान्यता प्राप्त लैब से जांच कराकर रिपोर्ट के साथ आने पर ही प्रदेश में प्रवेश मिलेगा। अगर कोई श्रद्धालु या पर्यटक बिना जांच के प्रदेश में आता है, तो उसे सात दिन के लिए होटल की बुकिंग करानी होगी और वहीं पर क्वारंटीन रहना पड़ेगा। सात दिनों के बाद ही वह प्रदेश के मुख्य धामों में यात्रा कर सकेंगे।
उत्तराखंड में आने के बाद थर्मल स्क्रीनिंग, सेनेटाइजेशन के बाद ही मंदिरों में श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा। सभी श्रद्धालुओं को मास्क अनिवार्य रूप से पहनना होगा। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखना होगा। यात्रा मार्ग पर देवस्थानम बोर्ड के यात्री विश्राम गृहों का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। वहीं तीर्थयात्रियों से अनुरोध किया जा रहा है कि वह जरूरी काम होने पर ही धाम में रुकें। यात्रा के बाद श्रद्धालु निकटतम रेलवे स्टेशन पर अपने घरों की तरफ वापसी के लिए लौटें और इंटरनेट के माध्यम से मौसम की स्थिति की जानकारी रखें।
देवस्थानम बोर्ड की तरफ से अभी तक 21178 ई पास जारी किए गए हैं। दस हजार से अधिक उत्तराखंड के तीर्थ यात्री बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री के दर्शन के लिए पहुंचे हैं। देवस्थानम बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि कोरोना संकट को देखते हुए कुछ नियम व शर्तों के साथ यात्रा को देश के सभी श्रद्धालुओं के लिए शुरू कर दिया गया है। भविष्य में स्थिति सामान्य होने पर यात्रा को अधिक गति दी जाएगी। चारधाम यात्रा प्रदेश की आर्थिकी का महत्वपूर्ण हिस्सा है।
Web Title uttarakhand government started chardham yatra 2020 for devotees of all states
(Religious News from The Himalayan Diary)