झेलम नदी का उद्गम स्थल है कश्मीर घाटी का लोकप्रिय पर्यटन स्थल वेरीनाग

Verinag Spring

धरती के स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू कश्मीर का प्रसिद्द पर्यटन स्थल वेरीनाग अनंतनाग जिले में है। वेरीनाग को कश्मीर घाटी के मुग़ल उद्यानों में सबसे पुराना स्थान माना जाता है। अनंतनाग से लगभग 26 किलोमीटर की दूरी पर स्थित वेरीनाग में पानी का झरना (Verinag Spring) भी है, जिसे झेलम नदी का मुख्य स्रोत भी कहा जाता है। इस सरोवर की खास बात यह है कि इसका पानी गहरा नीला होता है। मान्यता है कि प्राचीन समय में इस सरोवर के किनारे भगवान शिव और भगवान गणेश के मंदिर हुआ करते थे।

मुग़ल बादशाह जहांगीर ने इस सरोवर के किनारे साल 1620 में एक सुंदर इमारत बनवाई थी। बाद में शाहजहां के समय यहां मुगल बगीचा बनवाया गया। यह स्थल नूरजहां को भी काफी पसंद था। अपने कश्मीर प्रवास के दौरान नूरजहां वेरीनाग आना नहीं भूलती थी। इस सरोवर का पानी करीब 52 फुट गहरा है। कहा जाता है कि यहां का साफ नीला पानी कभी नहीं सूखता। सरोवर के अलावा वेरीनाग अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए भी मशहूर है। पर्वतों के बीच स्थित वेरीनाग देवदार के वृक्ष और सदाबहार पौधों से घिरा हुआ है। यहां के नजारे बेहतरीन और आकर्षक हैं।

वेरीनाग दो शब्दों वेरी और नाग से मिलकर बना हुआ है। कश्मीरी भाषा में नाग का मतलब ‘पानी का चश्मा’ और वेरी का मतलब ‘विरह’ होता है। इसका संबंध शिव-पार्वती के मशहूर किस्से से है। मान्यता है कि पहले झेलम नदी कहीं ओर से उत्पन्न होना चाहती थी, लेकिन उसे वापस इसी जगह से चश्मे के रूप में उत्पन्न होने पर मजबूर किया गया। कश्मीरी हिंदू हर साल भादों के महीने के कृष्ण-पक्ष की तेहरवीं को झेलम नदी का जन्मदिन मनाते हैं। जम्मू से श्रीनगर के लिए सड़क यात्रा करते समय, वेरिनाग कश्मीर घाटी का पहला पर्यटन स्थल है। वेरीनाग, अनंतनाग से लगभग 26 किलोमीटर दूर और श्रीनगर से लगभग 78 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में है।

कैसे पहुंचें Verinag Spring

जम्मू-कश्मीर का यह प्रसिद्द पर्यटन स्थल सड़क मार्ग द्वारा प्रदेश के अन्य शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। वेरीनाग की जम्मू से दूरी लगभग 180 किलोमीटर है, जबकि श्रीनगर लगभग 78 किलोमीटर दूर है। वेरीनाग से नजदीकी हवाई अड्डा श्रीनगर में है। श्रीनगर आने के लिए देश के कई प्रमुख शहरों से सीधी उड़ान मिलती हैं। वेरीनाग से निकटतम रेलवे स्टेशन लगभग 20 किलोमीटर दूर बनिहाल में है। हालांकि अभी यह स्टेशन देश के रेल नेटवर्क से नहीं जुड़ा है। पर्यटक रेल मार्ग द्वारा वेरीनाग से लगभग 117 किलोमीटर दूर उधमपुर रेलवे स्टेशन तक भी आ सकते हैं। जहां से टैक्सी या बस से यहां पहुंचा जा सकता है।

Kashmir के इन प्रसिद्ध पर्यटन स्थलोंं के बारे में भी पढ़ें:

Web Title verinag-spring-in-anantnag-kashmir

(Tourists Destinations from The Himalayan Diary)

(For Latest Updates, Like our Twitter & Facebook Page)

Leave a Reply