काईसधार जाने वाले ट्रैक पर अक्सर युवा व खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स साइकिल से माउंटेन बाइकिंग करते हुए देखा जा सकता है। अक्सर यहां लोग ग्रुप बनाकर सुबह के समय राइडिंग के लिए पहुंच जाते हैं। काईसधार की पतली कच्ची सड़कों पर राइडिंग करने का काफी मजा आता है। यह सफर रोमांच से भरा होता है।
Tourists Destinations
मनाली के पास है खूबसूरत हिल स्टेशन वशिष्ठ गांव, अपने पार्टनर के साथ बिता सकतें हैं बेहतरीन लम्हे
by THD Teamखूबसूरत वादियों से घिरे वशिष्ठ गांव नवविवाहितों के लिए एक आदर्श स्थान है। यहां के अद्भुत सौंदर्य और शांति के बीच आप अपने साथी के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं। वशिष्ठ गांव की यात्रा के दौरान आप ऋषि वशिष्ठ मंदिर का दीदार भी कर सकते हैं। यहां भगवान राम और ऋषि विशिष्ठ के दो मंदिर हैं। माना जाता है कि यह वही स्थान है, जहां पर ऋषि वशिष्ठ ने तप किया था।
उत्तरकाशी में भागीरथी के संगम पर है भैरों घाटी, लंका से भैरों घाटी तक पैदल आते थे तीर्थयात्री
by Team THDजाह्वी गंगा की खोज करने वाले हाॅगसन के बारे में यह कहा जाता है कि जब उन्होंने भैरों घाटी के प्रभावशाली सौंदर्य को देखा तो उसे निहारते ही रह गए। उन्हें विशाल चट्टानें, खडी दीवारें, उंचे देवदार के पेड़ और भागीरथी का मनोरम दृश्य बेहद आकर्षक लगा।
बर्फ से ढके सिंथन टॉप से जम्मू और कश्मीर दोनों ही क्षेत्रों का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है। सिंथन टॉप के नजदीक ही एक और खूबसूरत पर्यटन स्थल चत्पाल है। यह पर्यटन स्थल भी भीड़-भाड़ से दूर छुट्टियां बिताने वालों के लिए एकदम सही जगह है। चत्पाल में उद्योगों का कोई नामोनिशान तक नहीं है। खासकर यहां की खूबसूरत वादियों में अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक छुट्टियां बिताना बहुत खास होता है।
हिमाचल प्रदेश का खूबसूरत नगीना है मंडी का देवीदढ़, दीदार करने के लिए खिंचे चले आते हैं टूरिस्ट
by THD Teamअद्भुत खूबसूरती और खजियार की तरह दिखने के कारण देवीदढ़ को मिनी खजियार भी कहा जाता है। यहां जंगल के बीचो बीच एक बहुत पुराना पुल है, जो दिखने में बहुत ही ज्यादा आकर्षक है।देवीगढ़ ट्रेक के रास्ते में जंजैहली, शिकारी देवी, कमरुनाग जैसे लोकप्रिय जगहें भी हैं। देवीदढ़ की जलवायु पूरे साल बहुत ठंडी रहती है। इस घाटी में भारी बर्फबारी होती है। यही कारण है कि देवीदढ़ आने का सबसे सही समय गर्मियों का मौसम होता है।
मियार घाटी में ट्रैकिंग के दौरान आप एक नहर को पार कर ढोकसर के विशाल घास के मैदान तक पहुंचते हैं। यहां का नजारा काफी मनमोहक है। इसके अलावा आप यहां कैसल पीक के खूबसूरत नजारे का मजा ले सकते हैं। यहां आप अपनी आंखों के सामने कैसल पीक को हरे से सूखे भूरे रंग में बदलते हुए देख सकते हैं।
सतधारा झील की खासियत यह है कि इसके पानी में बहुत से औषधीय गुण पाए जाते हैं। खासकर त्वचा से जुड़े रोगों के लिए इस झील का पानी काफी फायदेमंद साबित होता है। सतधारा झील की खासियत यह है कि इसके आसपास और भी कई खूबसूरत पर्यटन स्थल हैं। ऐसे में पर्यटक सतधारा झील के अलावा अन्य खूबसूरत पर्यटन स्थलों का भी दौरा कर सकते हैं।
नत्थाटॉप से दिखता है मणिमहेश कैलाश पर्वत, जून की तपती गर्मी में भी यहां होता है सर्दी का अहसास
by Team THDबर्फ और घाटियों को देखने के शौकीन लोगों के लिए यह जगह बेहद सुंदर है। यहां से सनासर और पटनीटॉप भी घूमने जा सकते हैं। इन दोनों के बीच में ही नत्था टॉप पड़ता है। पटनीटॉप से नत्थाटॉप की दूरी लगभग 15 किलोमीटर है। अगर आप फुरसत से घूमने के लिए जा रहे हैं तो पैदल भी वादियों का लुत्फ उठाते हुए जा सकते हैं।
पीर पंजाल पर्वत श्रृंखलाओं में घने पाइन और देवदार के पेड़ों से घिरी घाटी के बीच 24.4 मीटर की ऊंचाई से गिरते झरने का नजारा हमेशा-हमेशा के लिए आपकी आंखों में बस जाएगा।
ट्रैकरों का स्वर्ग माना जाता है कुल्लू का चंद्रखणी पास, दिखते हैं देव टिब्बा और पीर पंजाल के शानदार नजारे
by THD Teamचंद्रखणी पास पर रात का नजारा भी बेहद खूबसूरत नजर आता है। कई पर्यटक यहां कैंप लगाकर रात गुजारना पसंद करते हैं। यहां ज्यादा रोमांच और कम खतरा होने के चलते भी चंद्रखणी पास को काफी पसंद किया जाता है। चंद्रखणी पास के लिए ट्रैकिंग की शुरुआत नग्गर गांव से होती है।