हिमाचल प्रदेश के दियोटसिद्ध में है दिव्य सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर

देवों की भूमि हिमाचल प्रदेश में अनेक धार्मिक और ऐतिहासिक धार्मिक स्थल मौजूद हैं। इन्हीं धार्मिक स्थलों में से एक प्रसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर (Baba Balak Nath Deotsidh) है। यह उत्तर भारत का दिव्य सिद्ध पीठ है, जो हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के चकमोह गांव की पहाड़ी पर स्थित है। इस पूजनीय स्थल को दियोटसिद्ध के नाम से जाना जाता है। दरअसल बाबा बालकनाथ हिंदू आराध्य हैं, जिनको उत्तर-भारतीय राज्य हिमाचल प्रदेश, पंजाब, दिल्ली में बहुत श्रद्धा से पूजा जाता है। ऐसे में दियोटसिद्ध स्थित इस बाबा बालक नाथ सिद्ध धाम में उत्तर भारत से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।

बाबा बालक नाथ के इस पवित्र मंदिर में एक प्राकॄतिक गुफा है। माना जाता है कि यही बाबा बालक नाथ का निवास स्थान है। मंदिर परिसर में बाबाजी की एक मूर्ति स्थित है। भक्त बाबाजी को आटे, चीनी/गुड और घी से बना रोट चढाते हैं। यहां पर बाबाजी को बकरा भी चढ़ाया जाता है, जो कि उनके प्रेम का प्रतीक है। हालांकि बकरे की बली नहीं दी जाती बल्कि उसका पालन पोषण किया जाता है। मान्यता के अनुसार, महिलाएं गुफा के पास तो जाती हैं, लेकिन अंदर प्रवेश नहीं करती हैं।

महिलाएं गुफा में प्रवेश करने के बजाय सामने बने चौबारे से दर्शन कर मन्नतें मांगती हैं। दूर से दर्शन करने के पीछे बाबा जी के ब्रह्मचारी होना कारण माना जाता है। हालांकि महिलाओं के गुफा में न जाने को लेकर ट्रस्ट या सरकार की ओर से कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है। यह महिलाओं की इच्छा पर निर्भर है कि उन्हें अंदर जाना है या नहीं। मंदिर से करीब छहः किलोमीटर आगे एक स्थान “शाहतलाई” है। ऐसी मान्यता है कि इसी जगह बाबाजी ध्यानयोग किया करते थे। बाबा बालक नाथ के बारे में मान्यता है कि इनका जन्म सभी युगों में हुआ है। हर युग में इन्हें अलग-अलग नाम से जाना गया। सत युग में बाबाजी को ‘स्कन्द‘ जबकि त्रेता युग में “कौल” और द्वापर युग में “महाकौल” के नाम से जाना गया।

कैसे पहुंचें Baba Balak Nath Deotsidh

यह धार्मिक स्थल सड़क मार्ग से हिमाचल प्रदेश और अन्य पड़ोसी राज्यों के सभी प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। हमीरपुर, धर्मशाला, शिमला, चंडीगढ़ सहित अन्य प्रमुख स्थलों से यहां बस या टैक्सी के माध्यम से आसानी से पहुंचा जा सकता है। यहां से नजदीकी रेलवे स्टेशन लगभग 65 किलोमीटर दूर ऊना में है जबकि निकटतम हवाई अड्डा लगभग 125 किलोमीटर दूर धर्मशाला के पास गग्गल (कांगड़ा) में स्थित है।

Hamirpur के इन प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के बारे में भी पढ़ें:

Web Title baba-balak-nath-temple-in-deotsidh-of-hamirpur-himachal

(Religious Places from The Himalayan Diary)

(For Latest Updates, Like our Twitter & Facebook Page)

Leave a Reply