हरी-भरी वादियों और ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों से घिरा बेहद खूबसूरत पर्यटन स्थल है शोघी

Shoghi Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से लगभग 13 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 22 पर स्थित शोघी (Shoghi Himachal Pradesh) एक छोटा सा खूबसूरत पर्यटन स्थल है। यह पहाड़ी स्थल प्राकृतिक खूबसूरती के मामले में किसी भी अन्य हिल स्टेशन से कम नहीं है। हरी-भरी वादियां, घने जंगल और ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों से घिरा यह पर्यटन स्थल मनमोहक नजारों से भरपूर है। शहर की भागदौड़ भरी जिंदगी से दूर शोघी में आकर सुकून मिलता है। समुद्र तल से 5,700 फुट ऊंचाई पर स्थित शोघी में आकर पर्यटकों को मानसिक शांति का अनुभव होता है। शोघी में रहने वाले लोगों का मुख्य व्‍यवसाय फलों की पैदावारी है। स्थानीय लोग जैम, जैली और जूस बनाकर व्‍यापार करते हैं।

शोघी का इतिहास 19वीं शताब्‍दी से पहले का है। कहा जाता है कि ब्रिटिश शासकों ने गोरखाओं के साथ युद्ध करके इस पूरे क्षेत्र पर कब्जा कर लिया था। बाद में शिमला सहित पूरे क्षेत्र को अंग्रेजों ने पटियाला के महाराजा को भेंट कर दिया था। प्राकृतिक खूबसूरती के धनी शोघी में कई ऐतिहासिक मंदिर भी है। इस शहर को मंदिरों का शहर भी कहा जाता है। शोघी में हनुमान मंदिर, काली मंदिर और तारा देवी सहित कई पुराने धार्मिक स्थल मौजूद हैं। तारा देवी मंदिर में पूरे साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं।

जाखू हिल, वाइसरेगल लॉज, कंडाघाट भी यहां के मुख्य आकर्षण हैं। प्राकृतिक खूबसूरती और मंदिरों के अलावा शोघी ट्रैकिंग और कैम्पिंग के लिए भी बढ़िया जगह है। यहां पहुंचकर पर्यटक ट्रैकिंग और कैम्पिंग का जमकर आनंद ले सकते हैं। इस स्थान पर ट्रैकिंग के रास्ते बहुत ही चुनौतीपूर्ण हैं। शोघी में पर्यटक पक्षियों की कई सुंदर प्रजातियों को भी निहार सकते हैं। फोटोग्राफी करने के लिए भी एक अच्छा पर्यटन स्थल है। यहां बनने वाले लोकल प्रोडक्ट्स जैसे अचार, जूस, शर्बत और जेली भी पर्यटकों को खूब पसंद आते हैं। ऐसे में अगर आप अपने परिवार के साथ शहर की भागदौड़ से दूर प्रकृति की गोद में अच्छा समय बिताना चाहते हो, तो शोघी आपके लिए एक अच्छा पर्यटन स्थल साबित होगा।

कैसे पहुंचें Shoghi Himachal Pradesh

शोघी से निकटतम हवाई अड्डा लगभग 25 किलोमीटर दूर शिमला में स्थित है। शिमला हवाई अड्डा वायु मार्ग द्वारा देश के कई प्रमुख शहरों से सीधा जुड़ा हुआ है। शोघी से नजदीकी रेलवे स्टेशन भी शिमला में स्थित है। पहले पर्यटक बड़ी लाइन रेल मार्ग की मदद से कालका रेलवे स्टेशन तक पहुंच सकते हैं। इसके बाद पर्यटक कालका से छोटी लाइन पर चलने वाली कालका-शिमला रेल की मदद से शिमला तक पहुंच सकते हैं। शिमला स्‍टेशन से पर्यटक टैक्‍सी के माध्‍यम से शोघी के लिए रवाना हो सकते हैं। शिमला हिमाचल सड़क परिवहन निगम द्वारा संचालित बसों के माध्यम से कई प्रमुख शहरों से सीधा जुड़ा हुआ है।

Himachal Pradesh के इन प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के बारे में भी पढ़ें:

Web Title shoghi-hill-station-in-himachal-pradesh

(Tourists Destinations from The Himalayan Diary)

(For Latest Updates, Like our Twitter & Facebook Page)

Leave a Reply