हरे-भरे पहाड़ों से घिरा हुआ पवित्र धार्मिक स्थल है कुल्लू का हणोगी माता मंदिर

Hanogi Mata Temple

हिमाचल प्रदेश में अनेक धार्मिक स्थल हैं, जिनका अपना ऐतिहासिक महत्व है। इन्हीं ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों में से एक है हणोगी माता का मंदिर (Hanogi Mata Temple)। कुल्लू जिले का यह प्रसिद्द धार्मिक स्थल मंडी-मनाली राजमार्ग पर हणोगी नामक स्थान पर स्थित है। यह ऐतिहासिक मंदिर हिंदू देवी हणोगी माता को समर्पित है। यहां पूरे साल भक्तों का तांता लगा रहता है। व्यास नदी के दूसरी ओर एक छोटी सी चोटी के शीर्ष पर स्थित यह धार्मिक स्थल हरे भरे पहाड़ों से घिरा हुआ है। इस स्थल का सौंदर्य देखते ही बनता है।

हणोगी माता के मंदिर में देवी के तीन रूपों की पूजा की जाती है। मान्यता है कि प्राचीन काल में यह स्थान अभय राम गुरु का निवास स्थल था। वह तांत्रिक विद्या में निपुण थे। मान्यता है कि अभय राम गुरु ने अपनी शक्तियों की मदद से तुंगाधार पर्वत श्रृंखला से तुंगा माता को हणोगी लेकर आए थे। हणोगी में एक बड़ी गुफा में काली माता का प्राचीन मंदिर है। इस गुफा में आज भी करीब पांच हजार साल पुरानी तुंगा माता की पाषाण मूर्ति विद्यमान है। लोगों का मानना है कि जब तक यहां पर गुरु जी रहते थे तब तक वही माता की पूजा अर्चना किया करते थे। उनके बाद यहां देवी की पूजा बंद हो गई। मान्यता है कि इसके बाद यहां पर कई सारी अनहोनी घटनाएं होने लगी।

यह घटनाएं कालांतर तक जारी रही। करीब छह-सात दशक पहले स्थानीय निवासियों द्वारा देवी के प्रकोप से बचने से के लिए एक वृक्ष को देवी शक्ति का प्रतीक मानकर पूजना आरंभ कर दिया। यह वृक्ष आज भी व्यास नदी के किनारे पानी में कुछ डूबा हुआ खड़ा है। यहां पर लक्ष्मी जी एक छोटा सा मंदिर भी है। आज हणोगी में देवी तीन तामसिक काली, राजसिक लक्ष्मी व सात्विक सरस्वती के रूपों में विराजमान हैं। वैसे तो हणोगी माता मंदिर में पूरे साल श्रद्धालु आते हैं, लेकिन नवरात्र के मौसम में यहां पर्यटक भारी संख्या में आते हैं। नवरात्र के समय यहां कई तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं।

कैसे पहुंचें Hanogi Mata Temple

हणोगी से कुल्लू की दूरी 41 किलोमीटर है। कुल्लू से हणोगी माता मंदिर जाने के लिए पर्यटक बस या फिर किराए की टैक्सी की मदद ले सकते हैं। यहां से नजदीकी हवाई अड्डा लगभग 33 किलोमीटर दूर भुंतर में है। भंतुर हवाई अड्डा दिल्ली, चंडीगढ़, शिमला के हवाई अड्डों से नियमित रूप से जुड़ा हुआ है। हणोगी से निकटतम रेलवे स्टेशन लगभग 81 किलोमीटर दूर जोगिंदर नगर में है। यह छोटी लाइन का स्टेशन है, मुख्य स्टेशन पठानकोट में है। सड़क मार्ग द्वारा हणोगी माता मंदिर पहुचने के लिए अंबाला, चंडीगढ़, शिमला, डलहौसी और अन्य जिलों से कुल्लू के लिए हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम की बसें ले सकते हैं।

Himachal के इन प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के बारे में भी पढ़ें:

Web Title hanogi-mata-temple-in-himachal-surrounded-by-lush-green-mountains

(Religious Places from The Himalayan Diary)

(For Latest Updates, Like our Twitter & Facebook Page)

Leave a Reply