बगलामुखी मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान के लिए बना हुआ है मेन्यू, 2100 से सवा लाख तक का रेट

Baglamukhi Temple Shaktipeeth

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के बनखंडी में प्रसिद्ध बगलामुखी देवी मंदिर ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं के लिए धार्मिक अनुष्ठान मेन्यू (Baglamukhi Temple Earnings) बना रखा है। यह किसी रेस्टोरेंट के मेन्यू की तरह है। अनुष्ठान मेन्यू को बगलामुखी मंदिर में काउंटरों पर श्रद्धालुओं को दिया जाता है। श्रद्धालु मेन्यू के हिसाब से धार्मिक अनुष्ठान करवा सकते हैं। पीले रंग के धार्मिक अनुष्ठान पर 13 प्रकार के हवन, अनुष्ठानों और लंगर के रेट लिखे हुए हैं। 2100 रुपये से लेकर सवा लाख रुपये तक के रेट तय किए गए हैं।

अगर कोई श्रद्धालु लंगर लगवाना चाहता है, तो उसे सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को लंगर लगवाने के लिए 21000 रुपये और मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को लंगर लगवाने के लिए 31000 रुपये देने पड़ेंगे। इसके अलावा एक दिन के सम्पूर्ण लंगर और चाय की सेवा के लिए 36000 रुपये रेट निर्धारित है। इसके अलावा अनुष्ठान मेन्यू में पांच तरह के हवन अंकित किए गए हैं। सुख शांति के हवन का रेट 2100, शत्रु बाधा दूर करने का 3100, व्यापार और कोर्ट कचहरी संबंधी मामलों में सफलता के लिए 5100, सर्व कार्य सिद्धि हवन का 6500 और सर्व मनोकामना हवन का रेट 11000 रुपये तय है।

माता बगलामुखी देवी प्रथम चरण के 31000 बार मंत्र जाप का रेट 21000, सवा लाख बार मंत्र जाप का रेट 65000, 125000 बार महामंत्र जाप का रेट सवा लाख रुपये है। महामृत्युंजय पाठ प्रथम चरण 31000 बार मंत्र जाप का रेट 31000 रुपये, महामृत्युंजय पाठ 125000 बार मंत्र जाप का रेट 85000 रुपये है। बगलामुखी मंदिर में अब तक पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, अमर सिंह, गोविंदा, जया प्रदा, कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर, अभिनेता राज बब्बर, मॉरिशस के प्रधानमंत्री सहित कई बड़ी हस्तियां यहां धार्मिक अनुष्ठान करवा चुके हैं।

हाल ही में मंदिर के ट्रस्ट ने अपनी कमाई का ब्यौरा जारी किया है। ट्रस्ट ने बताया कि अप्रैल 2018 से मार्च 2019 तक ज्वालामुखी मंदिर को 1 करोड़ 54 लाख 48321 रुपये की आय हुई है। इस दौरान 1 करोड़ 47 लाख 30322 रुपये खर्च हुए हैं। मंदिर में करीब 7 हवन कुंड हैं, जिनमें हवन किया जाता है।

Baglamukhi Temple के आसपास के इन धार्मिक स्थलों के बारे में भी पढ़ें:

Web Title baglamukhi-temple-trust-released-earnings-details

(Religious News from The Himalayan Diary)

(For Latest Updates, Like our Twitter & Facebook Page)

Leave a Reply