उत्तराखंड (uttarakhand) के चमोली जिले में जोशीमठ से लगभग नौ किलोमीटर दूरी पर बड़गांव के पास भविष्य बदरी (bhavishya badri) में हनुमान (hanuman) के मुख की आकार की चट्टान उभर कर आई है। जिसे देखकर हर कोई हैरान हुए जा रहा है। कई लोग इसे देखकर यह भी दावा करने लगे हैं कि यह भगवान हनुमान के मुख की ही आकृति है। वहीं बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से इस स्थान के सौंदर्यीकरण को लेकर योजना बनाई जा रही है। जिससे यहां आने वाले लोग दर्शन कर परिक्रमा भी कर सकें।
सबसे पहले इस आकृति को 2019 में बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष ने देखा था। उसी समय से ग्रामीण चट्टान के आस पास के क्षेत्र को हनुमान चट्टी की तरह विकसित करने में जुट गए। यह जगह जोशीमठ से लगभग 9 किलोमीटर की दूरी पर बड़गांव और ढाक गांव के बीच में है। जिस तरह हनुमान चट्टी से बदरीनाथ धाम 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, ठीक उसी तरह चट्टान पर दिख रही हनुमान मुखाकृति भविष्य बदरी से 10 किलोमीटर की दूरी पर है।

source – amar ujala
बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष मोहन प्रसान थपलियाल ने इस चट्टान को लेकर कहा है कि इस शिला के आसपास समतलीकरण किया जा रहा है। यहां पर हनुमान मंदिर के साथ ही परिक्रमा स्थल और पुजारी के आवास का भी निर्माण किया जाएगा। जिससे यह धार्मिक स्थल के रूप में उभर कर सामने आएगा। इसके बाद केवल उत्तराखंड ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु यहां आकर हनुमान मुखाकृति रूपी चट्टान के दर्शन कर सकेंगे।
इस चट्टान के उभर कर आने से स्थानीय लोगों के साथ ही आसपास के ग्रामीणों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। अब यहां के लोग इस जगह के सौंदर्यीकरण में जुट गए हैें। जिससे इस स्थान पर आकर अन्य लोग भी इस मुख आकृति को देख सकें। इसे लोग किसी अजूबे की तरह मान रहे हैं।
Uttarakhand की इन प्रसिद्ध जगहों के बारे में भी जानें
- द्वितीय केदार के पास माता राकेश्वरी मंदिर में आने से शरीर के क्षय रोग से मिलता छुटकारा
- गढ़वाल से कुमाऊं जाना होगा अब और भी आसान, ग्रीन रोड कॉन्सेप्ट से तैयार होगा कंडी हाईवे
- देवभूमि उत्तराखंड में होती है भगवान शिव के इन रूपों की पूजा, जानिए उन जगहों के बारे में
Web Title rock seen like hanuman face in the bhavishya badri of uttarakhand
(Religious News from The Himalayan Diary)