शिमला में कालापत्थर के पास भीड़ से दूर घने जंगल के बीच में है गिरि गंगा का मंदिर

Giri Ganga Temple

हिमाचल प्रदेश के शिमला में खड़ापत्थर के पास गिरि गंगा एक बहुत ही सुंदर और मंत्रमुग्ध कर देने वाली जगह है। यह हिमालय में छिपे हुए रत्नों में से एक है। शिमला के अन्य पर्यटन स्थलों के विपरीत गिरि गंगा में पर्यटकों की काफी कम भीड़ दिखाई देती है। यहां का वातावरण शांत और प्रकृति से भरा हुआ है। गिरी गंगा में एक प्राचीन गिरि गंगा मंदिर (Giri Ganga Temple) और एक धर्मशाला है। इसके अलावा आसपास कोई ठोस इमारत नहीं है। यह मंदिर एक घने सुंदर जंगल के बीच में स्थित है। धर्मशाला के पास सड़क समाप्त होती है। यहां एक छोटा सा मैदान है, जिसका उपयोग मंदिर में आने वाले लोगों द्वारा पार्किंग स्थल के रूप में किया जाता है।

यह प्राकृतिक स्थल गिरि गंगा का उद्गम स्थल है। इस जगह को लेकर एक पौराणिक कथा प्रचलित है। मान्यता है कि प्राचीन समय में यहां एक मुनि तपस्या करने आए थे। उनके पास कमंडल में गंगाजल था। अचानक वहां कमंडल गिर गया। तभी मुनि के मुख से निकला कि हे गंगे अगर तुमने मेरे पात्र से इस टिब्बे पर गिरना कबूल किया, तू गिरी है तो गिरीगंगा नाम से हमेशा बहती रहो। कालांतर में इस जगह पर जुब्बल के राजा कर्म चन्द्र ने गिरीगंगा का एक तालाब बनाया और यहां एक भव्य मंदिर का निर्माण करवाया। इसके बाद गिरि गंगा को एक बहुत ही पवित्र स्थान और ऊर्जा से भरा माना जाने लगा।

भारत के पुरातात्विक सर्वेक्षण के अनुसार गिरी गंगा मंदिर 13वीं शताब्दी के दौरान बनाया गया था। यह बहुत दिलचस्प है, क्योंकि यह माना जाता है कि उस समय के आसपास कोई सभ्यता नहीं थी। गिरि गंगा मंदिर की सुंदर वास्तुकला आपको आश्चर्यचकित कर देगी। गिरि गंगा को लेकर मान्यता है कि इस स्थान पर वनवास काल के दौरान पांडवों में कुछ समय बिताया था। वहीं एक अन्य पौराणिक कथा के अनुसार भगवान परशुराम अपनी मां रेणुका के साथ यहां झील के किनारे रहते थे। गिरि गंगा मंदिर क्षेत्र की आस्था का केंद्र है।

कैसे पहुंचें Giri Ganga Temple

खड़ापत्थर से निजी वाहन या पैदल यात्रा के माध्यम से गिरी गंगा तक पहुंचा जा सकता है। खड़ापत्थर पहुंचने के लिए शिमला से बस और टैक्सियों की सुविधा उपलब्ध है। गिरी गंगा मंदिर से नजदीकी हवाई अड्डा और रेलवे स्टेशन लगभग 80 किलोमीटर दूर शिमला में है। शिमला का हवाई अड्डा दिल्ली और चंडीगढ़ से सीधा जुड़ा हुआ है। शिमला रेलवे स्टेशन छोटी लाइन का स्टेशन है। गिरि गंगा से नजदीकी ब्रॉडगेज रेलवे स्टेशन लगभग 166 किलोमीटर दूर कालका में है।

Shimla के आसपास के इन धार्मिक स्थलों के बारे में भी पढ़ें:

Web Title giri-ganga-temple-in-kharapathar

(Religious Places from The Himalayan Diary)

(For Latest Updates, Like our Twitter & Facebook Page)

Leave a Reply