उत्तराखंड में स्थित प्रसिद्ध धार्मिक नगरी ऋषिकेश को संत रिहाना ऋषि का निवास स्थान माना जाता है। संत रिहाना ऋषि ने गंगा नदी के किनारे तपस्या की थी। ऋषिकेश में कई सारे लोकप्रिय और ऐतिहासिक धार्मिक स्थल मौजूद हैं। भरत मंदिर (Bharat Temple Rishikesh) ऋषिकेश के सबसे प्राचीन मंदिरों में से एक माना जाता है। इस मंदिर की स्थापना आदि गुरु शंकराचार्य ने 12वीं शताब्दी में की थी। आदि गुरु शंकराचार्य द्वारा रखा गया श्रीयंत्र भी इस मंदिर में है। मंदिर के मूल रूप को 1398 में तैमूर आक्रमण के दौरान क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। हालांकि मंदिर की कई महत्वपूर्ण चीजों को आज तक संरक्षित करके रखा गया है।
भगवान राम के छोटे भाई भरत को समर्पित यह मंदिर त्रिवेणी घाट के निकट ओल्ड टाउन में स्थित है। मंदिर के गर्भगृह में भगवान विष्णु की प्रतिमा स्थापित है। यह प्रतिमा एकल शालिग्राम पत्थर पर उकेरी गई है। यह पत्थर नेपाल के गंडकी नदी में पाया जाता है। हिन्दू धर्म में इसे बहुत ही पवित्र माना जाता है क्यों कि इसे भगवान विष्णु का प्रतिरूप माना जाता है। मंदिर के अंदर श्रद्धालु आपस में गुथे नौ त्रिभुजों वाले श्री यन्त्र के भी दर्शन कर सकते हैं। पुरातत्व वेत्ताओं द्वारा यहां खुदाई करने पर कई प्राचीन मूर्तियां, सिक्के, बर्तन और कलात्मक वस्तुएं मिली थी। मंदिर में हिन्दू पर्व बसंत पंचमी को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।
भरत मंदिर के बारे में कहा जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन इस मंदिर में आकर यदि कोई श्रद्धालु मंदिर की 108 परिक्रमा करता है तो बदरीनारायण भगवान के दर्शनों के समान फल प्राप्त करता है। चार धाम की यात्रा करने वाले श्रद्धालु भी विशेषतौर पर भरत मंदिर में दर्शन करने के लिए आते हैं। भरत मंदिर के दर्शन करने आने वाले भक्त ऋषिकेश में नीलकंठ महादेव मंदिर, कैलाश निकेतन मंदिर, लक्ष्मण झूला, त्रिवेणी घाट, स्वर्ग आश्रम जैसे ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों के दर्शन भी कर सकते हैं।
कैसे पहुंचें Bharat Temple Rishikesh
ऋषिकेश से नजदीकी हवाई अड्डा लगभग 46 किलोमीटर दूर देहरादून में है, जबकि निकटतम रेलवे स्टेशन लगभग 20 किलोमीटर दूर हरिद्वार में है। दोनों ही जगहों से बस या टैक्सी की मदद से आसानी से ऋषिकेश तक पहुंचा जा सकता है। ऋषिकेश सड़क मार्ग द्वारा उत्तराखंड के कई प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है। ऋषिकेश दिल्ली, देहरादून और हरिद्वार जैसे आसपास के शहरों से नियमित बस सेवाओं द्वारा अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। यात्री इन शहरों से प्राइवेट और राज्य स्वामित्व की बसों का लाभ ले सकते हैं।
Rishikesh के आसपास के इन धार्मिक स्थलों के बारे में भी जानें:
- ऋषिकेश के पास पहाड़ी पर बसा है मां कुंजापुरी देवी का प्रसिद्द शक्तिपीठ
- ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर होता है गंगा, यमुना और सरस्वती नदी का संगम
- ब्रह्मकूट पर्वत पर है श्री भुवनेश्वरी सिद्धपीठ, महादेव के लिए मां सती ने यहां की थी तपस्या
Web Title bharat-temple-in-rishikesh
(Religious Places from The Himalayan Diary)
(For Latest Updates, Like our Twitter & Facebook Page)